18 Month DA Arrear : इंतजार का सिलसिला हुआ खत्म ! सरकारी कर्मचारियों के पल्ले पड़ेंगे 2 लाख रुपए, पढ़िए खबर…

18 Month DA Arrear :- मोदी सरकार के कर्मचारियों हो जाओ तैयार ! क्योंकि अगले महीने मिलने जा रही है खुशियों की सौगात. वैसे तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सितंबर में बढ़ना था, लेकिन उम्मीद की जा रही है,कि काश अगर मोदी सरकार लंबे संघर्ष के बाद महंगाई भत्ते का बकाया चुका पाती. वैसे तो कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी पीड़ा सरकार के सामने कई बार जाहिर की है. जानकारी के लिए बता दें,कि सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के महंगाई भत्ते का पैसा अब तक नहीं दिया गया है. इस संबंध में जानकारी के साथ शुरू करते हैं बिना लाग लपेट के…!

18 Month DA Arrear

18 Month DA Arrear

बात चल रही है महंगाई भत्ते की लेकिन सच तो यह है,कि अब तक 18 महीने का डीए एरियर का भुगतान भी नहीं किया गया.एक बार DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार Arrear के डिमांड पर अड़ी हुई है. अब तो पेंशनर्स ने भी अपने DR के संबंध में मोदी सरकार से चिट्ठी लिख लिख कर कई बार गुहार लगाई है,लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला. एक बात जिसकी गुहार बार-बार लगाया जा रहा है.उसका नाम है. Negotiated Settlement.. Read More :- Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

जानिए कितना बनेगा 18 महीने का DA Arrear !

  • चुकी केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वही [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है.
  • चुकीं 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर Central Govt का जुलाई से दिसंबर 2020 तक का  महंगाई भत्ता एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा.
  • अगर बात की जाए [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. इन सबसे हटके अगर जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा. Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

कुल 11% की दर से होगा एकमुश्त भुगतान !

साल 2021 का वह दौड़ जब 14 जुलाई को कैबिनेट बैठक की गई.जिसमे महंगाई भत्ते को अचानक से 11% तक बढ़ा दिया गया था.अब इसे 1 जुलाई 2021 से लागू माना जा रहा है. आपको बता दें कि जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था.अगर हम पिछले साल की बात करें तो DA Arrear पर कोई बात नहीं बनी थी, लेकिन अगर इन सभी गहमागहमी के बीच 18 महीने के DA पर कोई बात बनती है.तो 11% का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.Read More :- Pension Rule: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने बदला ये जरूरी नियम, खत्म होगी पेंशन और ग्रेच्‍युटी!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 18 Month DA Arrear के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !