5G Sim: 5G की स्पीड देखकर दंग रह जाएंगे आप, बड़ी से बड़ी फाइल्स को चुटकियों में कर देती है डाउनलोड!!

5G Sim: हमारे देश में हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सरकार की मंजूरी के बाद 5G लॉन्च किया है भारती एयरटेल और जिओ द्वारा देश के कुछ प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई है देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 अक्टूबर को 5जी सेवाएं लांच की गई थी जिसके पश्चात भारतीय एयरटेल द्वारा देश के 8 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई थी वही जिओ द्वारा चार शहरों में सेवाएं दी जा रही है।टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे अपने दायरे को बढ़ाएगी।

PUBG New State (APK, OBB) Download Link [Early Access 2022]

5G जनरेशन क्या है?

5G Test: 5G जनरेशन यानी की पांचवी जनरेशन का मोबाइल नेटवर्क जो कि सबसे नवीनतम मोबाइल नेटवर्क सुविधा है साथ ही सबसे अधिक तेज मोबाइल नेटवर्क भी है इसे विकसित करने के लिए NR यानी कि New Radio तकनीक का प्रयोग किया गया है। पांचवी जनरेशन के मोबाइल नेटवर्क यानी 5G को 4G से काफी तेज बनाया गया है इसकी स्पीड 4G की तुलना में कई गुना अधिक है 5G की अधिकतम डाउनलोड स्पीड 10gbps है वही औसतन स्पीड की बात करें तो लगभग 150mbps के आसपास होने वाली है जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा। 5G पूरी दुनिया में फैल सकता है इसके जरिए इंटरनेट सेवाएं बहुत ही तेज हो जाएंगे।

Jio 5G: जिओ ने शुरू की देश में 5G सेवाएं, जानिए आप भी कैसे उठा सकते हैं 5G का लाभ

5G के फीचर और स्पीड

5G Network: 5G सेवा में डाटा स्पीड को 4G से कई गुना अधिक बढ़ा दिया गया है साथ ही इसमें कंज्यूमर्स को किसी प्रकार का विलंब नहीं करना होगा। इसकी अधिकतम स्पीड 10 जीबीपीएस तक रखी गई है जो कि शुरुआती समय में है जिसे बाद में और भी ज्यादा बढ़ाया जाएगा पांचवी जनरेशन में अब कंप्यूटरों को मोबाइल के जरिए भी चलाया जा सकेगा साथ ही अधिक से अधिक क्वालिटी के वीडियोस डाउनलोड किए जा सकेंगे। 5G के जरिए इंटरनेट स्टेशनों का ट्रैफिक भी कम किया जाएगा।

5G Internet Plans: देश में 5G सेवाओं की शुरुआत, जानिए कितना महंगा पड़ेगा 5G का रिचार्ज

जानिए कैसे आर्डर करें एयरटेल 5G सिम (Airtle 5G sim)

Airtel 5G: भारती एयरटेल के ग्राहकों को 5G सिम अब होम डिलीवरी के द्वारा भी मिल रही है यदि आप भी एयरटेल की नई 5G सिम खरीदना चाहते हैं तो आप एयरटेल की अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर एयरटेल थैंक्स एप पर जाकर भी नई सिम मंगवा सकते हैं वेबसाइट पर जाकर न्यू प्रीपेड सिम के ऑप्शन को चुने और मांगी गई सारी जानकारी भर दे जिसके पश्चात जल्द से जल्द आपके पास आपका नया एयरटेल 5G सिम कार्ड पहुंचा दिया जाएगा।

5G Sim

5G इस्तेमाल के लिए सेटिंग में करना होगा बदलाव (5G Changers)

5G Sim: यदि आप भी घर बैठे एयरटेल 5g की सिम मंगवा रहे हैं तो इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके फोन में कुछ सेटिंग में बदलाव करने होंगे इसके लिए आपको कनेक्शन ऑप्शन में जाकर 5G सर्विसेस को सिलेक्ट करना होगा जिसके पश्चात आप भी 5G का आनंद ले सकेंगे।