7वां वेतन आयोग DA Hike 2022:- आखिर कब आएगा मेरा डीए का पैसा? अगर ये सवाल उमर घूमर के आपके दिमाग का दही बना रहा हैं तो, हमारे पास आपके लिए शुभ समाचार है. मित्रों! बता दें कि औद्योगिक महंगाई (Industrial Inflation) के आंकड़ों के आ जाने के बाद ये तो तय हों गया था,कि जाहिर तौर पर मंहगाई भत्तों में 4% का उछाल आया है. जिससे भत्ता 38% तक पहुंच गया हैं. जिससे कर्मचारियों को 21,622 रुपये का फायदा मिल रहा होगा.
7वां वेतन आयोग DA Hike 2022
da hike hindi:-सातवे वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया हैं.ऐसे में 28 सितंबर 2022 यानि तीसरे नवरात्र के शुभ अवसर पर 38% डीए (Dearer Allowance) के साथ ही साथ दो महीने के DA Arrear का भी भुगतान कर दिया जाएगा. ताकि कर्मचारी फेस्टिव सीजन को भरपुर एंजॉय कर सकें.आपको बता दें कि मूल वेतन के बाद डीए ही एकमात्र घटक है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होती है. सरकार हर छह महीने में महंगाई के आंकड़ों के साथ इसकी समीक्षा करती है.मालूम हों कि 1 जुलाई 2022 से डीए को लागू माना जा रहा हैं.
इन 2.5 साल में लागतार दूसरी बार दर्ज हुईं बड़ी बढ़ोतरी
DA details in Hindi:- दरअसल महंगाई के आंकड़ों से अगले डीए में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. 4% DA हाइक तय होने तथा केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 28 September 2022 यानि दुर्गा पूजा की तृतीया तिथि पर मंहगाई भत्ते में जनवरी 2020 के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी. ज़ाहिर तौर पर एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) जून के आंकड़े 31 जुलाई को आए थे. जिसमें सूचकांक 129.2 पर पहुंच गया. और यही वजह हैं कि 4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) देने का फैसला किया गया है.
अब सैलरी में बंपर वृद्धि को ऐसे समझें !
DA news in hindi Today 2022 latest:-अधिकारी ग्रेड के वेतन में बंपर बढ़ोतरी होगी. अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपये है. इसे इस तरह कैलकुलेट करेंगे
- मूल वेतन – 31550 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (डीए) – 38% – 11,989 रुपये प्रति माह
- मौजूदा महंगाई भत्ता (डीए) – 34% – 10,727 रुपये प्रति माह
- महंगाई भत्ता (डीए) 4% बढ़ाने पर – 1262 रुपये (हर महीने) और आएंगे
- महंगाई भत्ते का भुगतान – 4% वृद्धि के बाद 15,144 रुपये (38% डीए पर)
Also Read-7th Pay Commission : इस दिन सरकार महंगाई भत्ते में करेगी बढ़ोतरी, आ गया बड़ा अपडेट
जानिए कैसे तय होती है बेसिक सैलरी?
Fitment Factor Calculator:-दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (CG Employees Salary) तय करने में फिटमेंट फैक्टर का अहम भूमिका निभाता है. ये वो फैक्टर है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ढाई गुना से ज्यादा बढ़ जाती है.
अगर 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के सिफारिशों की ओर नजर फिराए तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary) तथा सैलरी भत्तों (Salary Allowances) ये दोनो फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) के आधार पर तय होते है.
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि 7वां वेतन आयोग DA Hike 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !