7वां वेतन आयोग 2023:-इंतजार की घड़ी ख़त्म! बिग ब्रेकिंग न्यूज! केंद्रीय कर्मचारियो के लिए बंपर ओपनिंग. आखिर कब होगा DA(Dearer Allowance) के अगली किस्त का भुगतान? यह सवाल लंबे समय से अनसुलझा रहस्य बना हुआ है. लेकिन हाल हि में जारी औद्योगिक महंगाई (Industrial Inflation) के आंकड़ों के बाद यह तय है कि मंहगाई भत्तों में 4 फीसदी का उछाल आया है.,लेकिन अब तक मोदी सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
7वां वेतन आयोग 2023
7वां वेतन आयोग Details:-गौरतलब हैं कि 7वां वेतन आयोग 2023 का गठन केन्द्र सरकार ने अपने द्वारा बनाई गई एक सरकारी बॉडी की सिफारिशों के बाद किया था.इसका गठन 1 जनवरी 2016 को किया गया था. अशोक कुमार माथुर सातवें वेतन आयोग के चेयरमैन थे.अब यदि बात साल 2023 की करें तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो चुका है.
ऑथेंटिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इसका ऐलान और भुगतान दोनों सितंबर के महीने में किया जाना हैं.इस तारीख भी तय है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बेसिक सैलरी के बाद DA ही एक ऐसा फेक्टर है,जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलता है. सबसे ज़रूरी सुचना सरकार हर छह महीने में महंगाई के आंकड़ों से इसकी समीक्षा करती है.
सितंबर माह में हो सकती है घोषणा
DA Payment Status:-बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों(Central Government Employees)को यह तोहफा नवरात्रि के दौरान मिलेगा और इसका भुगतान 30 सितंबर के आस पास शुरू होगा. साथ हि केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से भुगतान पर दो माह का एरियर मिलेगा.इसमें जुलाई और अगस्त का बकाया भी शामिल होगा. हमारी टीम के रिसर्च के मुताबिक़ सातवें वेतन आयोग के तहत अब केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है. जबकि सितंबर में यह बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.
सैलरी में इतना होगा इजाफा
How to Calculate DA:- अभी थोड़ी देर पहले मैंने बताया कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है.चुकी महंगाई भत्ते की गणना बेसिक सैलरी के आधार पर होती है.अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, तो 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी(DA Hike) से उसके 800 रुपये बढ़ जाएंगे. वहीं दुसरी तरफ अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 1,8000 रुपये है, तो 34 फीसदी के हिसाब से उसे 6,120 रुपये डीए मिलता है.अगर डीए 38 फीसदी हो जाता है, तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर 6840 रुपये मिलेंगे.अर्थात् उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे.
7th Pay Commission 2022:कर्मचारियों को होंगे 3 बड़े फायदे, वेतन में होगा 70000 रुपये तक का फायदा
इतना बढ़ेगा पीएफ और ग्रेच्युटी
Gratuity hike Calculate:- हालाकि यदि आप 360° सोचे तो DA में इजाफा होने से केंद्रीय कर्मचारीयो के पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा होता है. चुकीं इसकी वजह यह है कि यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी(minimum salary) और डीए(DA) से कटता है. बता दें कि डीए बढ़ने से कर्मचारियों के ट्रांसपोर्ट अलाउंस(Transport Allowance) और सिटी अलाउंस(City Allowance) बढ़ने का रास्ता भी साफ होता है.इस टॉपिक पे मैंने कई और आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर ऑलरेडी लिखा है.अतः आप संपूर्ण जानकारी के लिए उसे पढ़ सकते हैं.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि 7वां वेतन आयोग 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !