7th CPC DA Hike 2023 :- साल में दो बार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा मिलता है।ऐसे में आपको बता दें कि इस साल भी महंगाई भत्ते का ऐलान हो सकता है उम्मीद तो यह भी की जा रही है कि महंगाई भत्ते में 3% का जबरदस्त इजाफा किया जाएगा ऐसा होने पर डीए 41% का आंकड़ा पार कर जाएगा। चुकी एआईसीपीआई का डाटा इसी महीने के आखिर तक आ जाएगा इसलिए कंफर्म हो जाएगा,कि साल 2023 की पहली छमाही के लिए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होने जा रहा है।ऐसी खबरों को ठीक से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक आराम से पढ़े।
7th CPC DA Hike 2023
30 जनवरी की सुबह कर्मचारियों के लिए खास होगी क्योंकि उनके अगले महंगाई भत्ते में इजाफा होने की तस्वीर साफ होने वाली है, चुकीं कर्मचारियों को साल में दो बार महंगाई भत्ता दिया जाता है। साल 2023 में पहले महंगाई भत्ते का ऐलान होना है उम्मीद की जा रही है,कि उनके डीए में 3% का इजाफा होगा निश्चित रूप से ऐसी स्थिति में उनका कुल दिए 41% पर पहुंच जाएगा,जिसकी आंकड़े अभी 38 परसेंट पर फसा हुआ हैं,निश्चित रूप से महंगाई भत्ते में ऐलान होते ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखा जा सकता है।Old Pension Scheme: प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू! लाखों कर्मचारियों को मिला बड़ा लाभ! समझिये NPS और OPS के बीच का अंतर!
41% हो गया महंगाई भत्ता
हाल ही में जारी हुए इंडस्ट्रियल वर्कर्स की महंगाई के आंकड़ों से यह स्पष्ट है,कि 3% का इजाफा महंगाई भत्ते में देखा जा सकता है,इससे पहले जहां जुलाई 2022 के महंगाई भत्ते का ऐलान हुआ था,उसमें 4% का इजाफा किया गया था,आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई के चलते कर्मचारियों को भी इससे निपटने के लिए ज्यादा महंगाई भत्ते का तोहफा दिया गया था,निश्चित रूप से उनका डीए बढ़कर 34% से 38% हो गया है,जाहिर तौर पर जनवरी 2023 के महंगाई भत्ते का ऐलान जनवरी में हो जाएगा,इसे कैबिनेट से मंजूरी मार्च में मिलने की पूरी उम्मीद है।SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी जल्द मिलने वाली है कई सारी सुविधाएं ऑनलाइन।
38% DA के आधार पर कैलकुलेशन
- 1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
- 2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%) 7,380 रुपए/महीने
- 3. नया महंगाई भत्ता (38%) 6,840 रुपए/महीने
- 4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7380–6,840 = 540 रुपए/महीने
- 5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपए
41% DA के आधार पर कैलकुलेशन
- 1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
- 2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%) 23,329 रुपए/महीने
- 3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपए/महीने
- 4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23,329-21,622= 1,707 रुपए/महीने
- 5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707X12= 20,484 रुपए
Note :- लेवल-3 के अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट में आने वाले कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 1707 रुपए बढ़ेंगे. सालाना आधार 20,484 रुपए का इजाफा होगा.EPFO Latest Update: EPFO के सुर्कलर में, सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या – अशोक राउत
Conclusion :- उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें. धन्यवाद !Vridha Pension Yojana: Apply Online, Registration, Check Status 2023