7th CPC DA Hike Date 2022:- मुनाफा ही मुनाफा! केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है।उनके 4% बढ़े महंगाई भत्ते का ऐलान जल्द ही होने जा रहा हैं।साथ ही एरियर पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।आइए जानें पूरी खबर सच्चाई के साथ…..!
7th CPC DA Hike Date 2022 in hindi
Expected DA from July 2022:- इंतजार खत्म ! केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा नवरात्र के शुभ अवसर पर मिलेगा।बता दें कि महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानि तीसरे नवरात्र पर होगा.1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता लागू होगा। जो 4% बढ़कर 38% हो जाएगा।ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने के DA Arrear का भी पैसा मिलेगा। जिसका भुगतान सितंबर महीने की सैलरी के साथ अक्टूबर में कर दिया जायेगा।
38% महंगाई भत्ता वाला पैसा कब मिलेगा
DA hike News Today:- डीए में 4 % की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% पर पहुंच गया है। ऐसे में नए महंगाई भत्ते (DA Hike) का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा। इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा। नया महंगाई भत्ता क्योंकि 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा। यानि नवरात्र के टाइम पर सरकार इसका भुगतान करेगी। इससे कर्मचारियों की जेब में एक बार मोटा पैसा आएगा।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा तय
DA Calculator:- दरअसल financial expert के अनुसार महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया जाएगा । एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा । हालाकि AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के पहली छमाही के आंकड़े जारी किए गए थे । इसमें इंडेक्स 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया । कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को तय करने के लिए सरकार इस इंडेक्स के आंकड़े का इस्तेमाल करती है । इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4% की वृद्धि हुई है।
सैलरी में आएगा बंपर उछाल
DA news in hindi Today 2022 latest:-अधिकारी ग्रेड के वेतन में बंपर बढ़ोतरी होगी. अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपये है। इसे इस तरह कैलकुलेट करेंगे…..!
- मूल वेतन – 31550 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (डीए) – 38% – 11,989 रुपये प्रति माह
- मौजूदा महंगाई भत्ता (डीए) – 34% – 10,727 रुपये प्रति माह
- महंगाई भत्ता (डीए) 4% बढ़ाने पर – 1262 रुपये (हर महीने) और आएंगे
- महंगाई भत्ते का भुगतान – 4% वृद्धि के बाद 15,144 रुपये (38% डीए पर)
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि 7th CPC DA Hike Date 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !
See More-ढाई गुना तक बढ़ने जा रही है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 2022, पूरी जानकारी देखिए यहां