7th CPC DA News : 18 महीने के बकाया DA Arrear की तारीख हुईं तय, इस दिन खाते में आएंगे  2 लाख रुपए !

7th CPC DA News :- केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों लगातार अपनी बकाया डे के भुगतान की मांग सरकार से कर रहे हैं ऐसी में सरकार ने दिए में इजाफा को लेकर अधिकारिक बयान जारी कर दिया है,लेकिन बकाया राशि के भुगतान का इंतजार कर्मचारी और पेंशनरों दोनों कर रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्दी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार से इस पर बातचीत की डेट कंफर्म हो गई है। पढ़िए खबर!

7th CPC DA News

7th CPC DA News
7th CPC DA News

7th Pay Commission Update :- केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जल्द ही बड़ी खबर मिलने जा रही हैं। सरकार अब 18 महीने के da arrear पर जल्द ही फैसला कर सकती है. जरूरी बात जो आपको जरूर जानी चाहिए इस बार सरकारी कर्मचारियों के 18 महीने से हट के महंगाई भत्ते के एरियर पर ऑलरेडी बात हो चुकी है और कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ बातचीत का समय भी तय हो चुका है ऐसे में यह कयास जताया जा रहे हैं कि कर्मचारियों पेंशनर्स और सरकार के बीच गहरी खाई को पाटने पर काम करेगा मंत्रालय !DA Arrears: कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी, 18 महीने के डीए एरियर पर बड़ा फैसला

DA arrear के बाद मोटी रकम लगेगी कर्मचारियों के हाथ में

इस बार जी हुजूरी को ना बोलते हुए अपने डीयर ईयर पर लेकर डेढ़ सालों से लगातार डटे हुए हैं कर्मचारी । आ जाए तो केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत यदि डीए एरियर का बकाया मिलता है तो उनके खाते में उनके जेब में मोटी रकम की याद आएगी जरूर से जरूर होगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये  या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.EPFO Update 2022-23 : पेंशनर अब कभी भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, ये रहा तरीका !

जानिए कितना होगा भुगतान?

चलिए बात करते हैं क्योंकि खाते में कितनी रकम की अदायगी होगी, अगर स्टेप बाय स्टेप देखें तो नेशनल काउंसिल आफ जेसीएम के शिव गोपाल वर्मा के अनुसार अलग-अलग कर्मचारियों को अलग-अलग एरिया से नवाजा जाएगा लेवल वन के कर्मचारियों का डीए एरियर ₹11880 से लेकर ₹37554 के बीच बनता है जबकि लेबल के कर्मचारियों के लिए यह रकम ₹123000 से लेकर ₹215000 तक पहुंच सकता है और इसके लिए ₹144000 से लेकर ₹218000 का भुगतान हर महीने करेगी सरकार !7th CPC Today News : पैसा ही पैसा ! साल 2023 में कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, पढ़िए खबर !

आख़िर क्या है पेंशनर्स का तर्क ?

दरअसल, पेंशनर्स ने यह अपील की है कि ‘वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) को एक जनवरी, 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोके गए DA/DR के एरियर को देना चाहिए. इस पर तत्काल कार्रवाई पर हम अत्यंत आभारी रहेंगे.’ पेंशनर्स का तर्क है कि डीए/डीआर जब रोका गया था तब खुदरा मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ी थी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें, खाद्य तेल और दलहन के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे. ऐसे में ये बकाया एरियर का पैसा सरकार को नहीं रोकना चाहिए.7th CPC Today News : पैसा ही पैसा ! साल 2023 में कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, पढ़िए खबर !

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सुझाव और लिए गए निर्णय इन दोनों से आपका मार्गदर्शन हुआ होगा.ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार प्रेषित करते रहे हैं और अपने जिज्ञासा भरे प्रश्न हमें कमेंट सेक्शन में लिखना ना भूलें. धन्यवाद।