7th CPC DA Update : सरकारी कर्मियों को मिल गया,नए साल का तोहफा.. Tripura के DA, DR में 12% बढ़ोतरी का ऐलान…..

7th CPC DA Update :- सरकार के सातवें वेतन आयोग के फैसले से 104600 नियमित कर्मचारियों और 80800 पेंशन भोगियों को जबरदस्त फायदा मिला है।इसके अलावा अस्थाई कर्मचारियों को भी फायदा मिला है क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है।चुकी हमारी आज की चर्चा त्रिपुरा सरकार के अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के संबंध में है तो चलिए चर्चा की शुरुआत करते हैं।

7th CPC DA Update

7th CPC DA Update
7th CPC DA Update

दरअसल त्रिपुरा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की भारी बढ़ोतरी वाली घोषणा की है।चुकी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह ने घोषणा की कि आज हमने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 12% की बढ़ोतरी की जिसके बाद या टोटल 20% हो गया है।आपको बता दें कि या दिसंबर 2022 से प्रभावी माना जा रहा है ऐसे में एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी और 80800 पेंशनभोगी सरकार के इस प्रयास से लाभान्वित होंगे।Read More :- EPFO Breaking News Update 2023 : अब ज्यादा पेंशन पाने के लिए 3 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए प्रक्रिया…!

महंगाई भत्ता दिसंबर 2022 से लागू माना जाएगा – 7th CPC DA Update

सरल शब्दों में कहे तो महंगाई भत्ते का अर्थ है जीवन यापन के लिए समायोजन, जो कि सरकारी कर्मचारी को दिया जाता है।चुकी महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को आधार मजदूरी से गुणा करके महंगाई भत्ते की गणना की जाती है।ऐसे में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहनी ने ट्वीट कर साझा किया कि आज हमने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 12% की जबरदस्त बढ़ोतरी की है।इसी के साथ राज्य कर्मचारियों के वेतन में डीए की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 20% हो गई..चुकी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिसंबर 2022 से प्रभावी माना जाएगा ऐसे में DA न्यू ईयर पर मिलने वाली सैलरी में शामिल हो जाएगा…Read More :- PM Kisan Yojana: इन गलतियों से अटक सकती है आपकी अगली किस्त, जानिए कैसे बचें।

मेघालय में भी DA में हुईं 4% की बढ़ोतरी !

चुकी मेघालय सरकार की ओर से भी राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी घोषित की गई है। ऐसे में सरकार का क्या ऐलान है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई 2022 से प्रभावी मानी जाएगी।अब चुकी मेघालय के कर्मचारियों का जुलाई 2022 से बड़ा हुआ महंगाई भत्ता जो पहले 28% था उसे 32% कर दिया गया है।

ऐसे में सबसे पहले केंद्र सरकार को 29 दिसंबर को महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी करने की मंजूरी दी गई थी।आपको बता दें कि अब तक 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशन भोगियों के खाते में 38% की दर से महंगाई भत्ता आने लगा है।Read More :- Gratuity and Pension Rule 2022 : सरकार सख्त ! एक गलती और पेंशन-ग्रेच्युटी ख़तम, पढ़िए खबर !

जानिए कैसे होता है DA का कैलकुलेशन ?

सरल भाषा में अगर आप से बात किया जाए तो दिए का मतलब होता है महंगाई भत्ता अर्थात जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए मिलने वाला सरकारी भत्ता…आपको बता दें कि यह महंगाई भत्ता कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन के आधार पर निर्धारित करने के पश्चात मिलता है।

दोस्तों सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को आप की मूल वेतन से गुणा करने पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है.. क्योंकि वर्तमान में प्रतिशत की मौजूदा दर 12% है। ऐसे में अगर आप का मूल वेतन ₹18000 है तो DA(18000 x 12)/100 माना जाएगा…इस प्रकार महंगाई भत्ते का फीसदी = पिछले 12 महीने का CPI का Average = 115.76 अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा. फाइनली जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा कर निकाला जाएगा..…!Read More :- PM Kisan Yojana latest update: आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें!इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं आपके 2,000 रुपये

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC DA Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !