7th CPC DA Update : Good News ! अगली बार कितना बढेगा महंगाई भत्ता, 28 अप्रैल को होगा ऐलान…पढ़िए खबर…!

7th CPC DA Update :- दोस्तों क्या हाल-चाल कैसे हैं?…दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों का अगला महंगाई भत्ता अब 6 महीने के बाद बढ़ेगा,लेकिन इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है..आपको बता दें कि एक जुलाई 2023 से लागू होने वाले अगले महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा..उसके नंबर भी जारी किए जा चुके हैं..आपको बता दें कि महंगाई भत्ता का एक नियम है…जिसके तहत सरकार ने साल 2016 में जब सातवां वेतन आयोग लागू किया तो उस वक्त महंगाई भत्ते को सुनने कर दिया गया था…अर्थात नए नियम के मुताबिक महंगाई भत्ता जैसे ही 50% तक पहुंचेगा उसे शुन्य कर दिया जाएगा…तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…..!

7th CPC DA Update

7th CPC DA Update

चुकीं केंद्रीय कर्मचारियों का अगला महंगाई भत्ता 6 महीने के बाद बढ़ेगा…लेकिन इसकी तैयारी जोरों पर है…आपको बता दें कि 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले अगले महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा…उसके नंबर भी जारी किए जा चुके हैं,लेकिन अभी क्लेरिटी और बाकी है…मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते को 42% तक पहुंचा दिया गया है…जिसे जनवरी 2023 से लागू कर दिया जाएगा…आपको बता दें कि अप्रैल की सैलरी में इसका भुगतान होना है..वही चर्चा शुरू हो चुकी है….कि अगला महंगाई भत्ता आखिरकार होगा तो कितना होगा…?…Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

अगर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की बात करें तो हर 6 महीने में डीए का रिवीजन होता है…ऐसे में अब महंगाई भत्ते के लिए नई कैलकुलेशन का नंबर 28 अप्रैल की शाम को आएगा…. निश्चित तौर पर इसके लिए कर्मचारियों को थोड़ा वेट और करना पड़ सकता है…. तो चलिए जानते हैं,कि किस आधार पर तय होता है महंगाई भत्ता?…Read More :- EPFO Online Claim Update 2023 : नियम में हो गया बदलाव ! अब झट से मिल जाएगा आपका प्रोविडेंट फंड वाला पैसा..

जानिए किस पैमाने के आधार पर बैठता है महंगाई भत्ता ?

दरअसल महंगाई भत्ते में जो रिवीजन होता है…वह 6 महीने के cpi-iw इंडेक्स के आधार पर होता है…ऐसे में अभी जनवरी से महंगाई भत्ता लागू है,लेकिन 1 जुलाई 2023 से लागू होना बाकी है….जिसका मतलब हुआ कि जनवरी 2023 से जून 2023 तक के एआईसीपीआई डब्लू के आंकड़े नजर आएंगे….जिसके तहत महंगाई भत्ते में कितना उछाल आया…इसका कैलकुलेशन किया जा सकता है…

आपको बता दें कि वर्तमान में इंटेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता 43.79 पहुंच चुका है…40% महंगाई भत्ते की दर फरवरी में ही तय हो चुकी थी.. निश्चित तौर पर अगला नंबर यानी मार्च के आंकड़े 28 अप्रैल की शाम को जारी कर दिए जाएंगे…..! ….Read More :- Pension Plan 2023 : खुला पेंशन का एक नया पिटारा ! इनकम की गारंटी दमदार रिटर्न के साथ,टैक्स बेनिफिट As a Bonus……

28 अप्रैल को जारी होंगे नए आंकड़े !

श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो यानी एआईसीपीआई i&w अर्थात ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आंकड़े के मद्देनजर हर महीने की आखिरी तारीख को यह नंबर जारी होते हैं…इसमें ब्यूरो अलग-अलग इंडस्ट्रियल एरिया से कई वस्तुओं का डाटा इकट्ठा करता है..जिसके आधार पर महंगाई की तुलना की जाती है….ऐसे में इस नंबर के आधार पर आगे का कैलकुलेशन तय किया जाता है….साल 2016 में भी महंगाई भत्ते के साथ ऐसा ही कारनामा किया गया…उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया था… तो उस समय भी पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187% महंगाई भत्ता मिल रहा था….Read More :- Central Employee Salary Update : कर्मचारियों के लिए आ गई बड़ी खबर ! 45000 से लेकर 90000 तक बढ़ जाएगी सैलरी…..

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC DA Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !