7th CPC Date of Increment :- देश के लगभग 50 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! आज से मात्र 17 दिन बाद 28 सितंबर, 2022 यानी नवरात्रि के तृतीया तिथि के दिन आपके खाते में बढ़ा हुआ पैसा आ सकता है। अतः अपने आंख कान खुले रखें। और सही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक को लगातार पढ़ते रहे। आइए जानें पूरी खबर….!
7th CPC Date of Increment 2022
Kendriya karmchariyon Ka mahangai bhatta:- हेलो दोस्तों ! दरअसल केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Central Employees and Pensioners) को जबरदस्त गिफ्ट मिलने वाला है। जैसा कि आपको पता है देश में त्योहारों का सीजन (Festival Season) चल रहा है, इस महीने में जिन लोगों को अपने महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार था, उन्हें जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्र सरकार इस नवरात्रि (Navratri 2022) पर आपकी सैलरी में इजाफा कर सकती है। #full_masti
28 सितंबर के फैसले में क्या है खास, आइए जाने !
Mahangai bhatta kitna hai:- बता दें कि फिलहाल महंगाई भत्ता 34% हैं. ऐसे में खबरों का रूख करें तो, आज से मात्र 17 दिन बाद 28 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक(Cabinet Meeting) होने जा रही है। इस बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। इसके बाद बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा। वहीं दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी इन लोगों को अक्टूबर की सैलरी के साथ आपको मिल सकता है।
Read More-7th Pay Commission DA Arrear :18 महीने का DA Arrear मिलेगा,कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर
आइए जाने कितनी बढ़ेगी सैलरी
How to calculate DA in salary with example:- सैलरी में आएगा बंपर उछाल ! अधिकारी ग्रेड के वेतन में बंपर बढ़ोतरी होगी. अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपये है। इसे इस तरह कैलकुलेट करेंगे…..!
- मूल वेतन – 31550 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (डीए) – 38% – 11,989 रुपये प्रति माह
- मौजूदा महंगाई भत्ता (डीए) – 34% – 10,727 रुपये प्रति माह
- महंगाई भत्ता (डीए) 4% बढ़ाने पर – 1262 रुपये (हर महीने) और आएंगे
- महंगाई भत्ते का भुगतान – 4% वृद्धि के बाद 15,144 रुपये (38% डीए पर)
Read More-7th Pay commission:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आई है- जनवरी 2023 के लिए मिला खास तोहफा
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि 7th Pay Commission Date of Increment 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !
Read More-7th Pay Commission DA Arrear :18 महीने का DA Arrear मिलेगा,कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर