7th CPC Increment Update :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में ब्याज के पैसे ट्रांसफर कर सकती है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के दावों और मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें केंद्र सरकार द्वारा डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया जाना तय माना जा रहा है. फिलहाल केंद्र सरकार के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता है. लेकिन जल्द ही इसपर इसमें छलांग मार बढ़ोतरी की संभावना हैं।
7th CPC Increment Update
DA January 2023 Calculator :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. अब उनकी मुराद पूरी होती दिख रही है. ताजा अपडेट में पता चला है कि उनके फिटमेंट फैक्टर की फाइल अब आगे बढ़ती दिख रही है. वहीं, साल 2023 के अंत में इस पर फैसला हो सकता है. हालांकि, अभी तोहफा मिलने में समय है लेकिन इतनी उम्मीद तो बंध गई है कि सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है. सैलरी में ये इजाफा बेसिक स्तर पर होगा और 7वें वेतन आयोग के तहत ही ऐसा होगा. मतलब अगले वेतन आयोग के आने से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों को ये तोहफा मिल सकता है.PPF Latest Update: कम ब्याज दर में भी करोड़पति बना सकता है PPF में किया गया निवेश, कैलकुलेशन देखे यहां !
4% तक बढ़ सकता हैं डीए !
बीते दिनों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा ऑलरेडी हो चुका है, बता दें कि यह इजाफा जुलाई 2022 में लागू हुआ था लेकिन अब जनवरी 2023 में अगला महंगाई भत्ता लागू होने जा रहा है.जाहिर तौर पर उम्मीद है कि अगला इजाफा भी 4% ही होगा। एक्सपर्ट्स तो यह भी कह रहे हैं कि जिस तरह महंगाई की मार आम जनता को लाचार होकर जीवन गुजारने पर मजबूर कर रही है। उससे साफ है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में 4% की तेजी तो आना तय है। वैसे देखा जाए तो दुनिया की तुलना में अपने यहां महंगाई काफी कम है, लेकिन जनवरी 2023 तक तस्वीर कुछ और भी हो सकती है। ऐसे में 4 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ने से अंततोगत्वा उसका आंकड़ा 42% तक पहुंच जाएगा ।PM Kisan Yojana latest update: आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें!इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं आपके 2,000 रुपये
50 % पहुंचने पर शून्य होगा डीए !
महंगाई भत्ता के नियम अनुसार साल 2016 में जब सातवां वेतन आयोग पहली बार लागू किया गया था तो उस वक्त महंगाई भत्ते को Zero कर दिया गया था, अर्थात नियमों के मुताबिक महंगाई भत्ता जैसे ही 50% का आंकड़ा पार करेगा उसे Zero कर दिया जाएगा, और 50% के अनुसार जो पैसे भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहे होंगे,उसे बेसिक सैलेरी में जोड़ दिया जाएगा। उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18000 है,तो उसे 50 फ़ीसदी का ₹9000 मिलेगा, लेकिन 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शुन्य कर दिया जाएगा !EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।
जानिए सैलरी में कितना आएगा अंतर ?
न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन.
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
- अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
- सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
- अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
- सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. ऐसे ही फाइनेंस बेस्ड ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे, और हमें प्यारी-प्यारी कमेंट करना ना भूले. धन्यवाद !7th Pay commission 2022 : केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी ! आख़िर DA बढ़ने से Pay Matrix में क्या आया चेंज ?