7th CPC New Update 2022:– टेक्निकली स्पीकिंग जून में AICPI इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया है. इसलिए DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि तो तय है.ऐसे में उनका डीए अब 38% तक पहुंच जाएगा, ऐसे में 50 लाख कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को जबरदस्त लाभ मिलने जा रहा हैं. आइए जानते हैं क्या हैं पुरी ख़बर…!
7th CPC New Update 2022
7th Pay Commission DA Hike:-केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को अपने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने का इंतजार काफी समय से है, लेकिन अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.अफवाहों(viral news) में ये बताया जा रहा हैं, कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कुल 4% की बढ़ोतरी की गई है. अब कर्मचारियों की डीए 34% से बढ़कर 38% हो गया है.दरअसल ये एकदम झूठी और बेबुनियादी खबर हैं.सरकार ने अबतक ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया हैं. आइए जानें पूरी सच्चाई….!
क्या हैं वायरल मेमोरेंडम का सच?
7th pay commission latest news today 2022:- केंद्रीय सरकारी एजेंसी पीआईबी (PIB Fact Check) ने वायरल दावे को सिरे से नकार दिया हैं. दरअसल PIB(Press Information Beauro) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर (Department of Expenditure) ने केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कोई फैसला अब तक नहीं लिया है. ऐसे में इस तरह के नोटिफिकेशन पर आप ध्यान न दें और इस तरह के वायरल मैसेज को दूसरों के फॉरवर्ड करके गलत जानकारी फैलाने से बचें”.अतः हम(UPPR) इसमें आपकी मदद करेंगे. क्योंकि हम सत्य की पुष्टि होने के बाद ही ख़बर आपतक पहुचाते हैं.
आइए 38% डीए होने पर सैलरी में बढ़ोतरी को समझ लेते है?
da arrears latest news:- चलिए आपकी थोड़ी brainstorming कर दी जाए. दरअसल 7 वीं वेतन आयोग में सबसे कम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये और अधिकतम 56,000 रुपये है.अगर आपकी सैलरी 18,000 बेसिक की है और इसमें 38% डीए ऐड होता है.ऐसे में आपको एक महीने में पूरे 6,840 रुपये का फायदा होता. निश्चित तौर पर आपको कुल 720 रुपये लाभ के रूप में मिलेगा. वहीं अगर बात 56,900 रुपये की सैलरी वाले लोगों की करें तो कुल 27,312 रुपये डीए के रूप में मिलेगा.ऐसे में उन्हें 2,276 रुपये का अधिक लाभ 38% डीए पर मिलेगा.
यहां जानिए कब आएगा 38% DA का पैसा?
Is DA hike for central government employees:- अब चुकी हम बात तब की कर रहें हैं,जब डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई हो.अतः मान लीजिए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38% पर पहुंच गया है. ऐसे में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. ऐसे में इसमें जुलाई और अगस्त का एरियर भी शामिल रहेगा. नवरात्र के टाइम पर सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आ सकता हैं.