7th CPC New Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की तिजोरी से निकला पिटारा,एक बार फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता..

7th CPC New Update :- हाल ही में महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दूसरी सबसे बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है..कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर जबरदस्त उछाल आ सकता है..आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के 42% होने के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस के बढ़ने की बारी है..

जल्द ही HRA पर भी ऐलान होगा…अब चुकी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 42% तक बढ़ा दिया गया है..ऐसे में 24 मार्च को जिसकी मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2023 के लिए एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर भी आने शुरू हो गए हैं.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

7th CPC New Update

7th CPC New Update
7th CPC New Update

ऐसा लग रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह साल एकदम जबरदस्त होने वाला है,क्योंकि केंद्र सरकार ने हाल ही में उन के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 42% कर दिया है..ऐसे में अब दूसरे एलाउंसेस को बढ़ाने का मौका सामने है..जाहिर तौर पर महंगाई जिस स्पीड से देश में बढ़ रही है..उससे केंद्रीय कर्मचारियों के मिलने वाले भत्तों में भी भरपूर उछाल आएगा..

चुकी महंगाई भत्ता हर छह महीने पड़ी भाई होता है…ऐसे में जनवरी से जून 2023 के लिए cpi-iw आंकड़ों की बात करें,तो अगला महंगाई भत्ता भी जल्द ही बढ़ सकता है…फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में 4% की दर से HRA में बढ़ोतरी होगी..Read More :- PM kisan Yojana Update: pmkisan.gov.in पीएम किसान स्थिति, अस्वीकृत सूची, लाभार्थी सूची.

HRA में आने वाला है जबरदस्त उछाल !

केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस की बढ़ोतरी जल्द ही तय होगी ऐसा इसलिए होगा,क्योंकि सरकार इसके लिए पहले भी नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है..आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024 के अंत तक कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस बढ़ जाएगा..हालांकि यह उसी सूरत में होगा जब महंगाई भत्ते में 50% का उछाल देखा जा सकता है..Experts यह मान रहे हैं, कि पिछली दो बार के महंगाई भत्ते पर अगर गौर फरमाया जाए तो उसे देखते हुए लगता है कि अगले साल मार्च महिने में HRA में Revision किया जाएगा…Read More :PM Kisan 13th Installment Update : अगर अभी नहीं आए पैसे तो इन नंबरों पर करें फटाफट कॉल !

जानिए कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का House Rent Allowance ?

अगर शहर की कैटेगरी के हिसाब से बात करें तो एचआरए की मौजूदा दर 27% 18% 9% के आसपास बैठती है,चुकी इस बढ़ोतरी का अनुपालन एक जुलाई 2021 से लागू माना जा रहा है..ऐसे में सरकारी अम्मान रही है,कि 2015 में जारी हुए मेमोरेंडम के तहत एचआरए को DA के साथ समय समय पर Revise किया जाए..Read More :- EPFO Update: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आयोग द्वारा पेंशन वेतन की होगी समीक्षा! एक साथ होगा पेंशन वेतन का भुगतान!

हाउस रेंट अलाउंस की कैटेगरी एक्स वाई और जेड क्लास शहरों के हिसाब से मानी जाती है..ऐसे में जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं..उन्हें 27% एचआरए मिलता है..जो 50% DA होने पर 30% के आसपास बैठेगा.. वही Y क्लास वालों को 18% से बढ़कर 20% का लाभ प्राप्त होगा तथा Z क्लास वालों को 9% से लेकर 10% का…Read More :- PM Kisan Yojana latest update: आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें!इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं आपके 2,000 रुपये

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC New Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !