7th CPC Salary Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए निकल के आई बड़ी खबर ! पढ़िए पूरा News…!

7th CPC Salary Hike Update :- चुकी केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते को लेकर कुछ रिपोर्टर्स दावा कर रहे हैं, कि इसमें 3% का हिसाब जरूर होगा. मतलब की मौजूदा दर 42% से बढ़कर 45% हो सकता है लेकिन यह बुनियाद दावा है.चलिए जानते हैं क्यों?

क्योंकि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर हम लेकर आए हैं. दरअसल जुलाई 2023 से बढ़ने वाला महंगाई भत्ते का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सितंबर के महीने में मोदी सरकार की तरफ से इस पर फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में AICPI Index के नंबर आने के बाद यह तो इशारा मिल जाएगा, कि महंगाई भत्ते में आखिरकार होगा तो कितना इजाफा हो सकता है.

लेकिन ये मोदी सरकार तय करती है, कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में कंफ्यूजन की स्थिति है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर कुछ रिपोर्टर्स में दावा किया गया है, कि इसमें 3% का इजाफा होगा.

7th CPC Salary Hike Update

7th CPC Salary Hike Update

चुकी महंगाई भत्ते में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मंथली नंबर्स कि अगर बात करें तो जुलाई 2023 से लागू होने वाले भत्ते का नंबर जनवरी से जून में आए AICPI Index के आधार पर तय किया जाएगा. ऐसे में अगर 6 महीने के नंबर्स के ट्रेडिंग सिस्टम को देखा जाए. तो महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होना तय है.

एक बार नीचे दी गई कैलकुलेशन पे गौर किया जाए तो 3% का इजाफा होना कोई गलत बात नहीं. हालांकि अंतिम फैसला मोदी सरकार का होता है.लेकिन जब तक कैबिनेट इस अप्रूव नहीं करेगा तब तक कुछ कहना वाकई में जल्दबाजी होगी.Read More :- UP RTE Admission 2023-24 : [Application Form] Online Date, Age Limit, Result…(Read More)

4% का आंकड़ा बिल्कुल है सही बात !

अब चुकी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कन्फ्यूजन की स्थिति कहीं ना कहीं पैदा हो गई है.जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले जारी रिपोर्ट में की गई. ऐसे में कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 3% का रिवीजन होना तय है. लेकिन यह तीन प्रतिशत का कैलकुलेशन कहां से आया. इसके पीछे का वजह अब भी स्पष्ट नहीं है. कैलकुलेशन के लिए हाथ से देखा जाए. तो कंफर्म है कि इस बार भी 4% का उछाल महंगाई भत्ते में देखने को जरूर मिलेगा.Read More :- AICPIN July 2023 : हों गया कन्फर्म ! DA में ताबड़तोड़ हो गया 9% का उछाल, सैलरी में होगा जोरदार इज़ाफा….!

2023 में ऐसे करें DA का कैलकुलेशन !

फाइनेंसियल एक्सपर्ट की राय माने तो जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4% से कतई कम नहीं होगा. अगर लॉजिक की अगर बात की जाए तो Price Index Ratio में जो मूवमेंट दिखा हैं. उसमें महंगाई भत्ता स्कोर 46% के बिल्कुल पार निकल गया. जून में इंडेक्स का नंबर 136.4 पॉइंट पर रहा था. इसके आधार पर अगर कैलकुलेशन किया जाए. तो महंगाई भत्ता 46.24% पे है.इसका सीधा मतलब यह हुआ कि महंगाई भत्ते में कुल 4% की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है.क्योंकि महंगाई भत्ता राउंड फिगर में दिखा दिया जाता है जो की 0.51 से कभी कम नहीं होता. ऐसे में इसे 46% मानना कोई बड़ी बात नहीं.Read More :- EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

45% DA+ DR होने पर कितनी बढ़ेगी Salary ?

मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. तो 45 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से उनकी सैलरी बढ़ाने वाली है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. तो उसे 42% महंगाई भत्ते यानी 7560 मिलने वाले हैं और जब यह 46% हो जाएगा.

तो 8280 प्रति माह के हिसाब से कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. इस हिसाब से सैलरी में 7560 रुपए की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी होगी और जब यह 46% हो जाएगा तो कर्मचारियों की सैलरी 8280 रूपए हर महीने हो जाएगी. इस लिहाज से बात किया जाए तो. सैलरी में 7560 की सीधी बढ़ोतरी होने वाली है.

इसी तर्ज पर अगर किसी की सैलरी 556900 है.तो उसे 2276 प्रतिमाह तथा 27312 रुपए सालाना मिलने वाले हैं. इसके अलावा अगर किसी को ₹30000 महीने की बेसिक पेंशन मिलती है. तो उसे महंगाई राहत के तौर पर 44000 मिलेगा. अब चुकी 4% महंगाई राहत बढ़ोतरी के बाद यह पैसा बढ़ाकर 42600 रूपए हो जाना है. Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC Salary Hike Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !