7th CPC Special Allowance 2022 :– सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज ! क्योंकि केंद्र सरकार अपने कर्मियों पे हद से ज्यादा मेहरबान हैं। इसलिए प्रोत्साहन राशि (Incentives) को बढ़ाकर तीन गुना तक कर दिया गया है। अब सरकार पात्र सरकारी कर्मचारियों को सैलरी से अलग 10 नहीं बल्कि 30 हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में देगी। आइए जानें क्या हैं पुरी ख़बर……!
7th CPC Special Allowance 2022
Incentive Amount Update :- वर्तमान परिपेक्ष्य में सरकार पात्र सरकारी कर्मचारियों को सैलरी से अलग 10 नहीं बल्कि 30 हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में देने का मन बना चुकी हैं ! ऐसे में अगर आप सरकार के फेवरेट वाले लिस्ट में सामिल हैं। तब तो महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस(HRA) के अलावा ये 30 हजार रुपये इन भत्तों से अलग हैं. लेकिन इस 30 हजार रुपए की धनराशि को पाने के लिए आपको सरकार के फ्रेम में आना बेहद जरूरी है.अब पीएचडी जैसी हाइयर डिग्री पाने वाले कर्मचारियों को 10 हजार की जगह 30 हजार रुपये (30 thousand rupees) की प्रोत्साहन राशि (Incentives) मिलेगी. इसका ऐलान सरकार कर चुकी है|
आईए जानें क्या हैं प्रोत्साहन की प्रक्रिया ?
7th Pay Commission Incentive Amount Update:- आपको बता दें कि प्रोत्साहन राशि सिर्फ उन्हीं डिग्री या डिप्लोमा धारकों को मिलती है जो कर्मचारी के पद से जुड़े हों और उसके कामकाज से संबंधित हों. स्पष्ट निर्देश हैं कि योग्यता और काम के बीच संबंध होना चाहिए. शुद्ध अकादमिक और साहित्यिक विषयों पर प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट पर विजिट करना जरूरी है|
ये रहा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का ब्यौरा
पीएचडी या इसके समकक्ष | 30k |
पीजी डिग्री या डिप्लोमा(>1 Year) | 25k |
डिप्लोमा (<1 Year) | 20k |
डिग्री या डिप्लोमा (3 Years) | 15k |
डिग्री या डिप्लोमा (<3 Years) | 10k |
8000 रुपए बढ़ जायेगी बेसिक सैलरी
7th Pay Commission Fitment Factor News :- केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Central government employee Fitment factor) को लेकर अगर फैसला होता है तो उनकी बेसिक सैलरी में सीधे तौर पर 8000 रुपए का इजाफा हो जाएगा. फिलहाल 2.57 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कर्मचारियों को सैलरी (Fitment factor Salary) का भुगतान होता है. इसे बढ़ाकर 3.68 किया जा सकता है. ऐसा होने पर कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपए से बढ़कर 26,000 रुपए कर दी जाएगी|
निष्कर्ष (Conclusion):-
मित्रों, आशा करते है कि 7th CPC Special Allowance 2022 इसका जवाब आपको अवश्य मिल गया होगा | इसके अलावे कुछ भी आपके मन कोई शंका शेष रह गयी हो, तो कमेंट करके अपनी समस्या जरूर बताइयेगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसदं आया है, तो अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करियेगा | हमारा आर्टि कल आखिर तक पढने के लिए आपका तहेदिल से आभार |