7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) में इन दिनों जहां एक तरफ त्यौहारों की खुशी है तो वहीं महंगाई भत्ते (DA) में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर उत्सुकता भी है। बताते चलें कि सरकार (Government) इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाली है। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों को सीधे 38 फीसदी डीए का लाभ मिलने लगेगा।
कर्मचारियों की सैलरी में अगले महीने होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगले माह में यानि कि सितंबर के महीने में जो सैलरी मिलने वाली है उसमें जबरदस्त इजाफा होने वाला है। वैसे तो कर्मचारी काफी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इसके लिए सरकार की तरफ से कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
7th Pay Commission 2022:कर्मचारियों को होंगे 3 बड़े फायदे, वेतन में होगा 70000 रुपये तक का फायदा
गौरतलब है कि इस बार AICPI Index के आंकड़ों में काफी तेजी से उछाल आया है। जिसको देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ा देगी। बताते चलें कि जनवरी के महीने में AICPI Index का आंकड़ा 125.1 पर था जिसमें फरवरी के महीने में गिरावट आई और ये आंकड़ा 125 पर पहुंच गया था।
ऐसे बढ़े AICPI Index के आंकड़े
वहीं मार्च के महीने में इस आंकड़े में एक बार फिर उछाल आया और ये 126 पर पहुंच गया। इस आंकड़े को देखने के बाद कर्मचारियों को ये अंदाजा लगने लगा कि अब उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं अप्रैल के आंकड़ों ने कर्मचारियों की उम्मीद और बढ़ा दी थी। दरअसल अप्रैल में जारी किए गए आंकड़े 127.7 पर पहुंच गए थे।
7th Pay Commission : सरकार ने बढ़ा दिया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 4 फीसदी बढ़ोतरी पर लगी मुहर
जून माह के आंकड़े
इसके बाद मई के महीने में ये आंकड़ा 129 पर पहुंच गया था। वहीं कर्मचारियों के द्वारा जून के आंकड़े का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। जब जून के आंकड़े सामने आए तो इसमें भी 0.2 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली। जिसको लेकर अब ये आंकड़ा कुल 129.2 पर पहुंच गया है। इसका सीधा मतलब ये है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर के महीने में कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ उनके 18 महीने से बकाया पड़े डीए एरियर पर भी सरकार कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है। मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रूपए है तो 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते में 21622 रूपए प्रति माह तक बढ़ोतरी हो जाएगी।
वहीं अभी तक ऐसे कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए के हिसाब से 19346 रूपए प्रति माह के हिसाब से महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा था। यानि कि सालान सैलरी में 27120 रूपए का इजाफा हो जाएगा। आइए समझते हैं कि इसका कैलकुलेशन कैसे किया जाएगा।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर ऐसे होगा कैलकुलेशन
कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी – 18000 रूपए
34 प्रतिशत महंगाई भत्ते पर मिलने वाली राशि – 6120 रूपए प्रति माह
34 प्रतिशत महंगाई भत्ते पर मिलने वाली सालाना राशि – 73440 रूपए
38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर मिलने वाली राशि – 6840 रूपए प्रति माह
38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर मिलने वाली सालाना राशि – 103680 रूपए
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता – 6840 – 6120 = 720 रूपए प्रति माह
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी – 720 × 12 = 8640 रूपए
अधिकतम बेसिक सैलरी पर ऐसे होगा कैलकुलेशन
कर्मचारी की अधिकतम बेसिक सैलरी – 56900 रूपए
34 प्रतिशत महंगाई भत्ते पर मिलने वाली राशि – 19346 रूपए प्रति माह
34 प्रतिशत महंगाई भत्ते पर मिलने वाली सालाना राशि – 232152 रूपए
38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर मिलने वाली राशि – 21622 रूपए प्रति माह
38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर मिलने वाली सालाना राशि – 259464 रूपए
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता – 21622 – 17639
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी – 2276 × 12 = 27312 रूपए