7th Pay Commission : केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों (Employees) तथा पेंशनधारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। खुशी की बात तो ये है कि सितंबर माह तक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढोतरी की जा सकती है। वहीं श्रम मंत्रालय की तरफ से महंगाई भत्ते को लेकर कैलकुलेशन करने का फार्मूला भी बदल दिया गया है।
महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन के फार्मूले में हुआ बदलाव
बताते चलें कि महंगाई भत्ते के आधार वर्ष 2016 में श्रम मंत्रालय ने परिवर्तन कर दिया है। मंत्रालय ने मजदूरी दर सूचकांक (WRI) की एक नई सीरीज पेश की है। श्रम मंत्रालय की तरफ से ये बयान आया है कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ मजदूरी दर सूचकांक (WRI) की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज का स्थान ले लेगी।
7th Pay Commission : सरकार ने बढ़ा दिया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 4 फीसदी बढ़ोतरी पर लगी मुहर
दरअसल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को मूल वेतन से गुणा करने पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है। बताते चलें कि मौजूदा दर 12 प्रतिशत है। मान लीजिए कि आपकी बेसिक सैलरी 56900 रूपए है तो डीए (56900 × 12)/100 है। अब महंगाई भत्ते का फीसदी = विगत 12 महीने का CPI का औसत – 115.76 होगा। अब आपको जो उत्तर प्राप्त होगा उसे 100 से गुणा कर दीजिए।
7th Pay Commission 2022:कर्मचारियों को होंगे 3 बड़े फायदे, वेतन में होगा 70000 रुपये तक का फायदा
कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की चल रही है तैयारी
वहीं केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बार 4 फीसदी तक महंगाई भत्ते को बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि AICPI Index के आंकड़े में इस बार बंपर बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद से ही केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई थीं। कर्मचारियों को ये आशंका है कि इस बार सरकार 4 फीसदी तक वृद्धि कर देगी।
इन आंकड़ों में तेजी से हुआ बदलाव
जनवरी के महीने में AICPI Index का आंकड़ा 125.1 पर था। वहीं फरवरी 2022 में ये आंकड़ा घटकर 125 पर पहुंच गया। मार्च के महीने में एक बार फिर इस आंकड़े में उछाल आया और ये 126 पर पहुंच गया। यह देखकर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका मानना था कि यदि AICPI Index के आंकड़े यूम ही तेजी से बढ़ते रहे तो जून के बाद सरकार कोई अच्छी खबर दे सकती है।
सैलरी में बढ़ोतरी का रास्ता हुआ साफ
हांलाकि हुआ भी कुछ ऐसा ही क्योंकि अप्रैल के महीने में AICPI Index के आंकड़े बढ़कर 127.7 पर पहुंच गए। इसके बाद मई में ये आंकड़ा फिर बढ़ा और 129 पर पहुंच गया। वहीं अब कर्मचारियों को जून के आंकड़ों का इंतजार था। जब जून में इन आंकड़ों की पड़ताल की गई तो ये 129.2 पर पहुंच गया था। यानि कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होने वाली वृद्धि का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है।
बहुत जल्द महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर सीधे 38 फीसदी पर पहुंच जाएगा।