7th Pay Commission 2023 : July की अंतिम घड़ी में आखिर कब सरकार बढ़ाएगी महंगाई भत्ता, पढ़िए खबर…!

7th Pay Commission 2023 :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक शानदार खबर निकलकर सामने आ रही है. अब उन्हें अपने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लंबाई इंतजार आखिरकार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल जुलाई 2023 के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते का ऐलान बेहद जल्द हो सकता है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं पेश की गई है और नहीं कोई तारीख तय हुई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को रिवाइज करेगी.जहां पहले जनवरी के लिए या आंकड़ा पेश किया जाता था. वहीं दूसरी ओर जुलाई में इसे लागू किया जाता था.ऐसे में जुलाई 2023 के लिए AICPI के जो आंकड़े बढ़ेंगे. उसका कैलकुलेशन जून 2023 में होगा. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर. बिना लाग लपेट के….!

7th Pay Commission 2023

7th Pay Commission 2023

जाहिर तौर पर जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ते का भुगतान अक्टूबर में होने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में सितंबर के महीने में इस ऐलान पर बातचीत दोहराई जा सकती है.आंकड़ों के मध्य नजर महंगाई भत्ते में 4% का उछाल देखा जा सकता है, लेकिन जुलाई में रिटेल इन्फ्लेशन 15 महीने के उच्चतम स्तर पर ऑलरेडी पहुंच गया है.ऐसे में स्पष्ट तौर पर दावा किया जा रहा है, कि सरकार महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा जोरदार तरीके से करेगी. इससे DA बढ़कर 45% तक पहुंच जाएगा लेकिन यह तर्क एक्सपर्ट की समझ से कहीं ना कहीं पड़े लग रहा है.Read More :- Epfo Nomination UPDATE 2023 : करेंगे लापरवाही तो होगी परेशानी ! समझिए क्या है पूरा प्रोसेस…?

4% ही बढ़ना चाहिए DA !

Financial Expert की राय माने तो महंगाई भत्ते के एवज में महंगाई भत्ता है का भुगतान किया जाता है. चुकीं महंगाई जब बढ़ रही है. तो महंगाई भत्ता ज्यादा होना चाहिए. ऐसे में अगर यह दावा किया जा रहा है, कि सरकार कम महंगाई भत्ता देगी तो यह बात बिल्कुल बेबुनियाद हैं. निश्चित तौर पर ऐसा होने की कम ही संभावना है.चुकी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता AICPI Index के आंकड़ों के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है.Read More :- PPO Number Update 2023 : बहुत जरूरी हैं  EPFO का यह नंबर, जानिए कैसे मिलेगा दुबारा..

2023 में Cabinet Approval के बाद ही होगा बड़ा फैसला !

मंत्रालय के व्यय विभाग के द्वारा महंगाई भत्ते में हिसाब से से संबंधित वित्तीय बोझ के साथ प्रस्ताव की बात की जा रही है. निश्चित तौर पर इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. क्योंकि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही महंगाई भत्ते पर कोई ऐलान अलग से किया जा सकता है.मौजूदा व्यवस्था के मध्य नजर एक करोड़ से ऊपर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग के तहत 42% महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है.

केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत का लाभ दिया जाता है.जिससे मार्च 2023 में महंगाई भत्ते के द्वारा 4% की बढ़ोतरी कर इसे ताबड़तोड़ तरीके से 42% पर पहुंचा दिया गया.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह आंकड़ा 1 जनवरी 2023 से लागू है.Read More :- EPFO Latest News: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की बढ़ेगी अब Pension! सरकार ने दिया बड़ा बयान.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th Pay Commission 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !