7th Pay Commission 2023 : मोदी सरकार ने कर्मचारियों की करी मौज ! रक्षा बंधन पर मिलेगा एक साथ बड़ा तोहफा….!

7th Pay Commission 2023 :- दरअसल 2023 के AICPI Index डाटा के मुताबिक जाहिर तौर पर महंगाई भत्ता 45.58% पर पहुंच गया है और इंडेक्स 134.7 अंक पर बना रहा. इसलिए महंगाई भत्ते में 4% के बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है. फिलहाल में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% है.जो 46% के आंकड़े को भी पार कर सकता है. अब तक May 2023 के आंकड़े जारी हो चुके हैं. जिसमें महंगाई भत्ता का दर 45.57 अंक पर पहुंच गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब सिर्फ जून के आंकड़े बचे हैं. जो 31 जुलाई को जरूर जारी हो जाएंगे. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

7th Pay Commission 2023

7th Pay Commission 2023

आज की तारीख में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% है.जो आने वाले समय में 46% तक पहुंच जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी तथा पेंशन भोगियों की पेंशन में फिर से बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. दरअसल श्रम विभाग द्वारा जारी एआईसीपीआई इंडेक्स डाटा के आधार पर केंद्र सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है.चुकीं अब तक अब तक मैं 2023 के आंकड़े जारी हो चुके हैं जिसमें महंगाई भत्ता का दर 45.57% पहुंच चुका है. अब सिर्फ जून महीने के आंकड़े बचे हैं. जो 31 जुलाई को जरूर जारी कर दिए जाएंगे.Read More :- EPFO Passbook CHECK 2023 : खाते में फटाक से आएंगे 81-81 हज़ार रूपए, जल्दी चेक करें ईपीएफओ की पासबुक…!

AICPI के आंकड़ों में आया ताबड़तोड़ उछाल !

केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों के इंतजार का सिलसिला अब खत्म होने वाला है. जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने दो दिन बाद ही 31 जुलाई को श्रम विभाग एआईसीपीआई इंडेक्स जून का डाटा जारी करेगा. जिसमें अगली छमाही के लिए महंगाई भत्ते में कितने फ़ीसदी की बढ़ोतरी होगी. यह पता लगाया जा सकता है. क्योंकि 2023 के एआईसीपीआई इंडेक्स डाटा के मुताबिक महंगाई भत्ता 45.58% पर पहुंच गया है और इंडेक्स 134.7 अंक पर है.इसलिए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है.Read More :- EPFO Pension New Rule : 34 साल लगातार सरकारी नौकरी करने के बाद ₹18857 मिलेगा पेंशन..!

2024 के आगामी चुनाव से पहले हुआ ऐलान !

जी हां दोस्तों आगामी चुनाव के ठीक पहले रक्षाबंधन और दिवाली के बीच किसी भी समय केंद्र सरकार के द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की पर्याप्त संभावना है. जाहिर तौर पर सरकार के इस रवैया से एक करोड़ कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों को जबर्दस्त फायदा मिलेगा. उदाहरण के तौर पर अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. तो उसे 42% या 7560 Rs DA का लाभ मिल सकता है और 46% अर्थात 4280 प्रतिमाह होगा. तो उसे गणना के आधार पर वेतन में 720 रुपए प्रति माह की वृद्धि दर्ज की जाएगी.Read More :- 7th CPC DA Hike Update 2023 : 4% की जगह 3% हों जाएगा ! झमाझम होगी पैसे की बारिश, पढ़िए खबर…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th Pay Commission 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !