7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में सरकार (Government) के द्वारा बढ़ोतरी करने का समय काफी नजदीक आ गया है। बताया जा रहा है कि सितंबर माह के आखिरी तक सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ाने वाली है। इसका अर्थ ये हुआ कि अक्टूबर के शुरू में जो सैलरी आएगी वो बढ़कर आएगी।
इस दिन होगी डीए में वृद्धि की घोषणा
मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर के आखिरी दिनों में सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की जा सकती है। वहीं अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों को विगत 2 महीने के एरियर का भी पैसा प्राप्त हो सकता है। तो इस हिसाब से जहां एक तरफ त्यौहारों की खुशियां तो वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों के घर में लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
4 फीसदी बढ़ाया जाएगा डीए
फिलहाल में कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। वहीं जब इसको 4 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा तब कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगेगा। इसको लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। कर्मचारियों ने ये उम्मीद लगा रखी है कि सितंबर के महीने में उनके खाते में बंपर सैलरी आने वाली है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का समय नजदीक
वैसे देखा जाए तो केंद्र सरकार ने अभी तक अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने के लिए कोई तिथि नहीं निर्धारित की है। लेकिन अब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का समय काफी नजदीक आ गया है। सीधे तौर पर ये भी कहा जा सकता है कि सरकार किसी भी समय कर्मचारियों के डीए को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
7th Pay Commission 2022 : नहीं बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का डीए, सरकार कब ले सकती है फैसला?
कर्मचारियों तथा पेंशनधारकों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों तथा पेंशनधारकों को जबरदस्त लाभ मिलने वाला है। अब कर्मचारियों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगेगा।
7th Pay Commission 2022: केंद्रीय कर्मचारियों की नवरात्रि में होने वाली है बल्ले-बल्ले
कर्मचारियों को मिलेगा इतना लाभ
बताते चलें कि खुदरा महंगाई 7.01 फीसदी पर है। जिसको देखते हुए सरकार बहुत जल्द कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का निर्णय ले सकती है। मान लीजिए की कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रूपए है। तो 34 फीसदी डीए के हिसाब से उनको 19346 रूपए का लाभ मिलता है। यदि 38 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से देखा जाए तो 21622 रूपए का लाभ मिलेगा। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि सैलरी में 2276 रूपए प्रति माह का लाभ मिलेगा।
ठीक इसी प्रकार मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रूपए है तथा 34 फीसदी के हिसाब से उसको 6120 रूपए महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। जब सरकार 38 फीसदी के हिसाब से डीए देगी तब उसको 6840 रूपए का लाभ मिलने लगेगा। वहीं 56900 रूपए की बेसिक सैलरी पर प्रत्येक माह 21622 रूपए प्राप्त होंगे।