7th Pay Commission : मोदी सरकार (Modi Government) बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को बहुत जल्द अन्य भत्तों के साथ महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करके एक बड़ा लाभ दे सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर के आखिरी माह तक केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ा सकती है। इसी प्रकार सरकार बकाया डीए एरियर पर भी अपना फैसला सुना सकती है।
बकाया डीए एरियर में बढ़ोतरी करने का है इंतजार
बताते चलें कि काफी लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि तथा बकाया डीए एरियर में बढ़ोतरी का इंतजार है लेकिन अभी तक इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं 28 सितंबर को एक कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सरकार की तरफ से इन मुद्दों पर कोई उचित निर्णय लिया जा सकता है।
कर्मचारियों को 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर का मिल रहा है लाभ
यदि अभी की बात करें तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर का लाभ मिल रहा है। लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय कर्मचारी इस फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी तक करने की मांग कर रहे हैं। यदि सरकार ने वाकई इस पर विचार किया तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रूपए से बढ़कर 26000 रूपए हो जाएगी।
52 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस निर्यण से 52 लाख से अधिक कर्मचारियों को बंपर लाभ मिलेगा। बता दें कि वर्ष 2017 में एंट्री लेवल बेसिक पे 7000 रूपए प्रत्येक माह से बढ़ाकर 18000 रूपए कर दिया गया था। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने में फिटमेंट फैक्टर अहम रोल निभाता है। यदि केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जाता है तो विभिन्न लेवल के कर्मचारियों को 49000 रूपए से लेकर 96000 रूपए तक का लाभ मिलेगा। फिलहाल में कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 पर है।
इतने रूपए हो जाएगी सैलरी
यदि आपका न्यूनतम वेतन 18000 रूपए है तो भत्तों को हटाकर आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के मुताबिक 46260 रूपए प्राप्त होंगे। जब फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाएगा तब आपकी सैलरी 95680 रूपए हो जाएगी। इस प्रकार देखा जाए तो बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जबरदस्त पैसा आने वाला है।
वहीं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी तक बढ़ोतरी करने की बात हो रही है। यदि ऐसा होता है तो उन्हें 34 फीसदी से बढ़ाकर सीधे 38 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर के महीने तक कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी।