7th Pay Commission:- दरअसल AICPI इंडेक्स के पहली छमाही के आंकड़े मार्च 2022 में जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत् अब नया आंकड़ा 0.2 की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया है। ऐसे में मोदी सरकार का यह फैसला 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए लाभकारी साबित होगा। आईए जानें पूरी खबर !
7th Pay Commission 2022 in hindi
AICPI Index Hike:- हेलो दोस्तों ! क्या आप सरकारी बाबू है? अगर हां, तब तो आपके लिए खुशखबरी है। चुकी Ministry of Labours की तरफ से जुलाई महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर दिये गए हैं। जिसमें जून के मुकाबले इसमें 0.7 अंक का इजाफा हुआ है। जून में यह आंकड़ा 129.2 था, जो जुलाई में बढ़कर 129.9 हो गया है। इसके बढ़ने से कर्मचारियों के अगले साल जनवरी में होने वाली महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है।
28 सितंबर 2022 को होगी घोषणा
DA Increment from July:- दरअसल जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही अगले साल जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़ेगा। ऐसे में जनवरी से लेकर जून तक के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के महंगाई भत्ते की घोषणा जल्द होने वाली है। खबरों की माने तो जुलाई के महंगाई भत्ते का ऐलान तीसरे नवरात्र यानी 28 सितंबर को सरकार की तरफ से किया जाएगा। इस बार महंगाई भत्ते में 4 % की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है|
डीए एरियर पर भी आया फैसला(18 महीना का डीए कब मिलेगा)
18 month DA arrears latest News in Hindi:– बहुत परेसानियो के बाद DA arrears का मसला माननीय मोदी जी तक पहुंच गया है. इस पर भी जल्द फैसला आने की उम्मीद है. केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से उम्मीद है कि जल्दी ही 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता उन्हें मिल जाएगा. मालूम हो कि वित्त मंत्रालय ने करोना काल के कारण मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था.
AICPI इंडेक्स में 2 अंकों की बढ़त के बाद सैलरी में बंपर वृद्धि को ऐसे समझें !
DA news in hindi Today 2022 latest:-अधिकारी ग्रेड के वेतन में बंपर बढ़ोतरी होगी. अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपये है. इसे इस तरह कैलकुलेट करेंगे
मूल वेतन – 31550 रुपये
नया महंगाई भत्ता (डीए) – 38% – 11,989 रुपये प्रति माह
मौजूदा महंगाई भत्ता (डीए) – 34% – 10,727 रुपये प्रति माह
महंगाई भत्ता (डीए) 4% बढ़ाने पर – 1262 रुपये (हर महीने) और आएंगे
महंगाई भत्ते का भुगतान – 4% वृद्धि के बाद 15,144 रुपये (38% डीए पर)
Conclusion:– आशा करते है दोस्तो कि 7th Pay Commission इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !