7th Pay Commission DA 42% : 52 लाख कर्मचारियों और 70 लाख पेंशनर्स के पल्ले पड़ेगा जबरदस्त मुनाफा,पढ़िए खबर…!

7th Pay Commission DA 42% :- कर्मचारियों की जुलाई में होने वाली महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन में बदलाव देखा जा सकता है..आपको बता दें कि AICPI इंडेक्स के 2 महीने के आंकड़े ऑलरेडी आ चुके हैं..जिसे देखकर लगता है कि महंगाई भत्ते में 3% का तो इजाफा होगा ही..केंद्रीय कर्मचारियों को हाल ही में 4% की दर से महंगाई भत्ते का तोहफा मिला है ऐसे में अप्रैल की सैलरी के साथ महंगाई भत्ते में हुए 4% के इजाफे का भुगतान भी उनको जल्द ही मिल जाएगा..बहरहाल आज की अपनी रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर के आ गए हैं..फिटमेंट फैक्टर पर नया अपडेट..तो चलिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में…

7th Pay Commission DA 42%

7th Pay Commission DA 42%

हेलो दोस्तों आज आप की खिदमत में पेश है महंगाई भत्ते पर एक नया अपडेट..जिसमें मार्च में होने वाले महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी अब जुलाई में अलग पैमाने पर होने जा रही है..दरअसल जुलाई में महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी के कैलकुलेशन को ध्यान में रखते हुए फार्मूला बदला जा सकता है..आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है..

फिलहाल एआईसीपीआई इंडेक्स के 2 महीने के आंकड़े आए हैं..जिसे देखकर लगता है कि महंगाई भत्ते में 3% की तेजी देखी जा सकती है,लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाला 4 महीने के Data से DA 4% की दर से बढ़ सकता है..तो चलिए जानते हैं क्या है कर्मचारियों के लिए नया अपडेट…Read More :- EPFO Pension Policy 2023 : 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन अब हर महीने मिलेंगे अलग से 9000 रुपए….!

जानिए क्या होता है असल में महंगाई भत्ता ?

दरअसल केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग को मेंटेन करने के लिए तथा बेहतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है..चुकी महंगाई के अनुपात में महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है ऐसे में कर्मचारियों को उनके रहन-सहन का स्तर सुधारने से लेकर भत्ते के तौर पर DA Salary Structure का पार्ट रखा जाता है..चुकी केंद्रीय कर्मचारी पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशन धारकों को महंगाई राहत देते हैं..अतः यही स्ट्रक्चर राज्यों में भी लागू किया जाता है।Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!

आखिर कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता? (How to Calculate DA)

क्योंकि सातवें वेतन आयोग के तहत सैलेरी कैलकुलेशन के लिए कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता कैलकुलेट करना होगा..ऐसे में मान लीजिए अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी ₹25000 है तो उसका महंगाई भत्ता 25000 का 34% होगा.. निश्चित तौर पर ₹25000 का 34% यानि ₹8500 पूरा पूरी बन रहा है।Read More :- LIC Pension Scheme 2022 : वरिष्ठ नागरिको की बल्ले – बल्ले ! अब सरकार देगी 18,500 रुपये महीना, पढ़िए खबर !

ProTip# :- याद रहे आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि महंगाई भत्ता पूरी तरीके से Taxable होता है..ऐसे में भारत के आयकर नियमों के तहत इनकम टैक्स रिटर्न में महंगाई भत्ते के बारे में अलग से जानकारी देनी होती है..मतलब कर्मचारियों को जितनी रकम महंगाई भत्ते के नाम पर मिलती है..वह टैक्सेबल है और उस पर टैक्स उनको चुकाना ही होगा…Read More :- PM Kisan Yojana 10k Payment : इन सभी किसानों को हर साल मिलेंगे ₹10000 बस करना होगा,ये छोटा सा काम, पढ़िए खबर…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th Pay Commission DA 42% के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !