7th Pay Commission DA Arrear : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के साथ-साथ इस बार सरकार उनके 18 महीने के बकाया डीए एरियर (DA Arrear) पर भी विचार कर सकती है। वहीं कर्मचारियों में भी 18 महीने के बकाया डीए एरियर को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वो सरकार से लगाता इसकी मांग कर रहे हैं।
Table of Contents
18 महीने के बकाया डीए एरियर को लेकर जल्द होगा फैसला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त के महीने में सरकार कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर का भुगतान कर सकती है। जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक रोके गए डीए एरियर की कर्मचारी लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो इससे पहले भी कई बार इस बात को लेकर चर्चाएं तेज रहीं कि अब सरकार कर्मचारियों को बकाया डीए एरियर का भुगतान करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं अब फिर सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सरकार जल्दी ही केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में 1.50 लाख रूपए भेजेगी। बताते चलें कि वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग तथा व्यय विभाग के अधिकारियों की संयुक्त सलाहकार तंत्र की बैठक होनी बाकी है। इस बैठक में ही कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर को लेकर चर्चा की जा सकती है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर होगी बैठक
बताया जा रहा है कि बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। जहां फिलहाल में कर्मचारियों को 34 फीसदी तक महंगाई भत्ता दिया जा रहा है तो वहीं इस बार सरकार के द्वारा 5 फीसदी तक इसमें बढ़ोतरी भी की जा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों को सीधे 39 फीसदी डीए का लाभ मिलने लगेगा। जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो जाएगी।
कोरोना काल में डीए एरियर पर लगी थी रोक
बताते चलें कि कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों की नौकरियां चली गईं तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के डीए को भी रोक दिया गया। इसके बाद कर्मचारियों के डीए में कई बार बढ़ोतरी की गई लेकिन अभी तक बकाया एरियर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भी काफी आक्रोश है। कर्मचारी आज भी इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार जल्दी ही इस मुद्दे पर कोई न कोई निर्णय अवश्य लेगी।
हांलाकि सरकार की तरफ से कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार दिया जाएगा। वहीं इस महीने सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी करने वाली है। जिसके लेकर कर्मचारियों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।