7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारी (Central Employees) विगत 3 महीनों से महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी होने का इंतजार कर रहे हैं। अब बहुत जल्द उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि केंद्र सरकार (Central Government) अपने कर्मचारियों के हित में एक बड़ा ऐलान करने वाली है। अभी तक कर्मचारियों को इस शुभ कार्य की तारीखनहीं पता थी लेकिन अब वो तारीख भी सामने आ गई है।
डीए बढ़ाने की तारीख हुई निर्धारित
दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारी तथा पेंशन धारक काफी समय से ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बहुत जल्द उन्हें खुशखबरी देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी। लेकिन अभी तक इसकी तारीख का कोई पता ही नहीं चल रहा था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये पता चला है कि आगामी 28 सितंबर तक सरकार के द्वारा ये शुभ कार्य किया जा सकता है।
28 सितंबर को होगी कैबिनेट बैठक
28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक के दौरान सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है। यानि कि इस बार नवरात्रि के पावन पर्व पर कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। वैसे अभी तक सरकार की तरफ से इस बात की घोषणा नहीं की गई है।
7th Pay Commission 2022 :DA बढ़ोतरी पर लगी मुहर! इस दिन से मिलने वाला फायदा
नवरात्र के अवसर पर कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी
बताते चलें कि जहां एक तरफ राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि कर रही हैं तो वहीं इसको देखकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उम्मीद भी बढ़ गई है। कर्मचारियों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि जहां एक तरफ 26 सितंबर को नवरात्र का पर्व प्रारंभ हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 5 अक्टूबर को दशहरा भी प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में त्यौहारों के अवसर पर सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जरूर बढ़ोतरी करेगी।
7th Pay Commission 2022 : DA Hike समेत हो सकते हैं ये ऐलान! केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा तोहफा?
वर्ष में 2 बार बढ़ाया जाता है डीए
दरअसल केंद्र सरकार 1 वर्ष में 2 बार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है। जिसमें पहला सेशन जनवरी माह से लेकर जून तक होता है। वहीं दूसरा सेशन जुलाई से लेकर दिसंबर माह तक होता है। सरकार ने पहला सेशन पूरा कर लिया है। अब कर्मचारियों को दूसरी बार महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का इंतजार है। जो कि सितंबर के महीने में बढ़ सकता है। बताते चलें कि खुदरा महंगाई दर RBI के टॉलरेंस लेवल 6 फीसदी से ऊपर चल रहा है।
AICPI Index के आंकड़ों में हुई वृद्धि
पहले कर्मचारियों के द्वारा इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है लेकिन तेजी से बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। वैसे भी AICPI Index के आंकड़ों में बंपर बढ़ोतरी हुई है। जिसको देखकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कर्मचारियों को इसका जबरदस्त लाभ मिलने वाला है।