Chattisgarh DA News Today:-आखिरकार छत्तीसगढ़ी सरकार 7th Pay Commission DA Hike 2022 पर अपने ऐतिहासिक फैसले के बाद लगातार सुर्खियो में बनी हुई हैं. क्या आप छत्तीसगढ़ सरकार में नौकरी करते हैं? तब तो आपके लिए गुड न्यूज है. क्योंकि आपकी मांग स्वीकार हो गई हैं. चुकी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकार के लगभग 3.80 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा साथ हि उनकी सैलरी में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा.क्या हैं पूरा माजरा जानने के लिए आर्टिकल को पुरा पढ़े.
7th Pay Commission DA Hike 2022(Chhattisgarh Pensioners DA News)
DA Hiked by 6% In Chhattisgarh:- दरअसल छत्तीसगढ़ी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णायक फ़ैसले के बाद जिसके तहत कर्मचारियों-पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है. निश्चित तौर पर लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ी कर्मचारीयो में खुशी की लहर का अनुभव किया जा सकता हैं.बता दें कि अब राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए (DA) अब बढ़कर 28% हो गया है.
इतना बढ़ा महंगाई भत्ता(3.80. Lakh beneficiaries)
7th pay commission da 6 pay matrix:- चुकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महंगाई भत्ते में इजाफे का आदेश जारी करने के बाद इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर डीए में वृद्धि की जानकारी दी गई.
दरअसल ट्वीट में यह स्पष्ट रुप से कहा गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को मई 2022 से सातवें वेतन आयोग के तहत 22% और छठे वेतन आयोग के तहत 174% डीए मिल रहा था.अब चुकी रिवीजन हो चुका है.अतः सातवे वेतन आयोग(7th Pay commission) के तहत 6 फ़ीसदी तथा छठे वेतन आयोग(6th pay commission) के तहत 15 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अतः1 अगस्त, 2022 से सरकारी कर्मचारियों को 28%(6CPC) और 189%(7CPC) के तहत् DA मिलेगा.
राजकोष पर सालाना 2160 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
7th CPC in hindi:-अब आपके लिए अगर तस्वीरें थोड़ी साफ़ करू तो छत्तीसगढ़ी सरकार ने बताया कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 6 फ़ीसदी इजाफे के बाद सरकार के खजाने पर सालाना 2,160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
गौरतलब हैं कि राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के महासंघ (CAKM) ने DA और मकान किराया भत्ता (HRA) में बढ़ोतरी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले महीने पांच दिनों की हड़ताल की थी,और 22 अगस्त को पुनः हरताल की चेतावनी दी थी.बता दे कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ (CAKM) के प्रतिनिधियों द्वारा सीएम से मुलाकात के बाद डीए में 6 प्रतिशत की वृद्धि वाले मसले पर अंतिम रूप से मुहर लगा दिया गया.
गुजरात सरकार ने 3% बढ़ाया है महंगाई भत्ता
9.38 lakh beneficiaries in Gujrat:– आखिरकार गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जहा एक तरफ बीते सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत डीए में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. जो गुजरात 1 जनवरी 2022 से लागू होगी. वही दूसरी तरफ महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ोतरी से 9.38 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. बता दें कि कर्मचारियों के डीए(DA) में बढ़ोतरी से राज्य सरकार का वित्तीय बोझ सालाना लगभग 1,400 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि 7th Pay Commission DA Hike 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !