7th CPC Order & Circular:-पहली छमाही यानि मार्च 2022 में सरकार ने कर्मचारियों(CG Employees) के डीए में 3%का इजाफा किया था। इसके बाद से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को 34%की दर से डीए मिल रहा है। ऐसे मैं माना यह जा रहा है कि सरकार(Central Government) जल्द ही डीए में बदलाव कर सकती हैं। मोटे तौर पर कहें तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा बदलाव संभव है। आइए जानें क्या हैं पुरी खबर….?
7th Pay Commission Pay Matrix
जुलाई 2022 में महंगाई भत्ता कितना होगा:– हैलो दोस्तो क्या आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ़ रहे हैं। बता दे कि केंद्र सरकार DA में बढ़ोतरी को लेकर बेहद संवेदनशील है. अगर मीडिया खबरों की माने तो माननीय मोदी जी द्वारा डीए(DA Hike) में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान 28 सितंबर को किया जा सकता है, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी इस पर कोई सूचना हमारी टीम को नहीं मिली है।
अगर ऐसा होता है कि केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 26000 रुपए हो जाएगी और इसका लाभ देश के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार के इस फैसले का लाभ अगर मिलता है तो आपकी सैलरी में सालाना 96000 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
See More-7th Pay Commission DA Arrear :18 महीने का DA Arrear मिलेगा,कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर
हर 6 महीने पर इतना फीसदी बढ़ जाता हैं DA
Current DA rate:- बताते चले कि केंद्र सरकार हर छह महीने पर अपने कर्मचारियों के डीए में बदलाव करती है. इससे पहले मार्च 2022 में सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 3% का इजाफा किया था।इसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों को 34 % की दर से डीए मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार इसबार 4% तक डीए में इजाफा कर सकती है. आईए जानें कैसे तय होता है DA ?
See More-7th Pay Commission DA Hike : इस दिन बढ़ाया जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का डीए, आप भी जान लें तारीख
इस आधार पर तय होता है डीए
7th Pay Commission Latest Update:- जाहिर तौर पर सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है। ऐसे में सरकार ने ये जरूर साफ कर दिया है कि फिलाहल आठवां वेतन आयोग(8th Pay Commission Update) नहीं आएगा। जिस AICPI के आंकड़े के आधार पर डीए तय(DA Pay Matrix) किया जाता है, उसके भी आंकड़े आ गए हैं। जुलाई में AICPI 129.2 अंक रहा है. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4%का इजाफा कर सकती है।
See More-7th Pay commission:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आई है- जनवरी 2023 के लिए मिला खास तोहफा
इतना % तक बढ़ जायेगी कर्मचारियों की सैलरी
DA Salary Hike:- दरअसल सातवें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission Latest Update ) में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है। अब 38 %के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा। कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा ( DA Hike ) । अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा। 34 % के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे।
-: हुई न फायदे की बात दोस्तों :-