7th pay commission DA Hike:- केंद्र की मोदी सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है.महंगाई भत्ते का रास्ता साफ होता हुआ नजर आ रहा हैं.बता दें कि उनके लिए महंगाई भत्ते का ऐलान हो गया है. अब उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा DA मिलेगा.
इसके साथ ही एरियर पर भी बड़ा अपडेट मिला है.महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानि तीसरे नवरात्र की तृतीया तिथि पर होगा. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का गिफ्ट दुर्गा पूजा के समय मिलेगा.साथ ही इसका भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ होगा. यानि 1 अक्टूबर से महंगाई भत्ता बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा. इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने के DA Arrear का भी फायदा मिलेगा.
7th pay commission DA Hike
AICPI Index Calculator-आखिर कैसे तय होता हैं कि कीतना DA(Dearer Allowance) बढ़ सकता हैं? दोस्तों इसके लिए AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) नामक एक मापक(Index) द्वारा हर छः माह पर आंकड़े जारी किए जाते है.
बता दें कि अभी अभी जारी आंकड़े के मुताबिक़ इंडेक्स 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया हैं. दरअसल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को तय करने के लिए सरकार इस इंडेक्स के आंकड़े का इस्तेमाल करती है. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया जाएगा. एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा.
जानिए अब सैलरी कितना मिलेगा ?
labour index:- अब चुकी वर्तमान समय में 7th pay commission DA Hike के अंर्तगत में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है,और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. अब चुकी 38 प्रतिशत DA के आधार पर हिसाब करें तो 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा.
यानि कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा.अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे.
Also Read-7th Pay Commission DA Hike : कर्मचारियों को सरकार ने दिया बकाया एरियर का पैसा, चेक करें अपना खाता
अब जानें कब आएगा 38% DA वाला रुपया?
how cpi index is calculated:- चुकी डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% पर पहुंच गया है. अतः नए महंगाई भत्ते का वितरण सितंबर 2022 की सैलरी में होगा.
जाहिर सी बात हैं इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा.अब चुकी नया महंगाई भत्ता क्योंकि 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा. अतः कुल मिलाकर दुर्गा पूजा के समय सरकार इसका भुगतान करेगी. निश्चित रूप से इससे कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.
सैलरी की गणित ऐसे समझिए!
40 thousand benefits to Group A Officers:- गौरतलब हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों को 2 किस्तें पहले ही मिल चुकी हैं.अब चुकी तीसरी किस्त के पैसे अकाउंट में आ रहे हैं. इसके तुरंत बाद चौथी और पांचवीं किस्त भी जारी की जायेगी.
सबसे ज़रूरी बात ये हैं, कि इसके तहत कर्मचारियों में Group A के अधिकारियों को 30 से 40 हजार रुपये का फायदा मिलेगा. वहीं, Group B वाले अधिकारियों को 20 से 30 हजार रुपये का फायदा होगा. साथ हि इसके तहत Group C वालों को 10 से 15 हजार और Group D(Fourth Grade)वालों को 8 से 10 हजार रुपये का निश्चित लाभ मिलेगा.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि 7th pay commission DA Hike इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !