7th Pay Commission Latest Update : जुलाई के महीने में देश में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है जिसके बाद ये 7 फीसदी से भी नीचे आ गई है। वैसे गौर फरमाया जाए तो महंगाई दर अब भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा निर्धारित लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को यह उम्मीद है कि सरकार बहुत जल्द उनके महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि करेगी।
महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर हो रही है चर्चा
केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा बहुत लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है कि सरकार आने वाले महीने में उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। बताते चलें कि महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के वेतन का वो भाग होता है जिसको सरकार के द्वारा हर 6 महीने पर बदल दिया जाता है।
वहीं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर अभी तक सरकार ने भी कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन यदि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ाया तो उन्हें 38 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगेगा। इसका मतलब ये हुआ कि उनके खाते में आने वाली सैलरी में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी।
नहीं लागू होगा 8वां वेतन आयोग
वहीं अब सरकार ने यह संकेत दिया है कि वो 8वां वेतन आयोग लाने का विचार नहीं करेगी। यानि कि कर्मचारियों के वेतन में नए तरीके से बढ़ोतरी की जाएगी। क्योंकि सरकार की तरफ से यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह सिस्टम अब काफी पुराना हो चुका है। इस सिस्टम के तहत कर्मचारियों को काफी लंबे समय तक सैलरी बढ़ने का इंतजार करना पड़ता है।
हर साल सैलरी में होना चाहिए इजाफा
कुछ ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिससे कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हर साल इजाफा हो और वो इसका जबरदस्त लाभ ले पाएं। फिलहाल यदि सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ाया तो इससे 50 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। आइए समझते हैं कि महंगाई भत्ता बढ़ने पर कर्मचारियों के वेतन पर क्या असर पड़ेगा।
ऐसे मिलेगी सैलरी
मान लीजिए कि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18000 रूपए है तो उसको 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 6120 रूपए प्राप्त हो रहा है। वहीं जब महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाएगा तब कर्मचारी को 6840 रूपए का लाभ मिलेगा। इस प्रकार कर्मचारियों को सालाना वेतन 8640 रूपए ज्यादा मिलेगा।