7th Pay Commission Today News:- केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को खूब सारा तोहफ़ा देने का मन बना लिया है.मीडिया खबरों की मानें तो फेस्टीव सीजन से पहले अगले महीने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, बकाया एरियर और फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा ऐलान किया जा सकता हैं.अगर ऐसा ऐलान होता हैं तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबर्दस्त इज़ाफा देखने को मिल सकता हैं.
अब इन सब के बीच DA Hike Impact की बात करें तो निश्चित तौर पर केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनरों के महंगाई में राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का ऐलान किया जाना अपने आप में सुकुन से भर देने वाला काम है. बता दें कि यह संशोधन इस साल जनवरी के बाद दूसरा संशोधन हैं.आइए जानें डीटेल्स….!
7th Pay Commission Today News
7th Pay Commission in hindi:- आइये सबसे पहले जाने की महंगाई भत्ता क्या होता है? बता दें कि बढ़ती महंगाई के बीच राहत देने के लिए सरकारी कर्मचारियों को सैलरी में जोड़कर महंगाई भत्ता दिया जाता है.सरकार खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय पर इसे संशोधित किया जाता है.सरकार केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को भी यह राहत डीआर या महंगाई राहत के तौर पर देती है. मौजूदा वक्त में लगभग 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को यह राहत मिलती है.
Also Read-7th Pay Commission DA Hike: बड़ी ख़बर ! बढ़ गया 15,144 रुपया महंगाई भत्ता, नोट कर लें तारीख
बकाया एरियर मिलने के आसार
आखिर कब कब होता हैं डीए हाइक:- अगर आप यह जानना चाहते हैं तो, बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है. आमतौर पर डीए रिवीजन दो बार मार्च और सितंबर में होता है. नया दर जनवरी और जुलाई से लागू होता है. हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते 31 दिसंबर, 2019 के बाद से डीए का रिवीजन लगभग 18 महीनों तक होल्ड पर रखा गया.
जनवरी, 2020 से लेकर जून, 2021 तक डीए में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद पिछले साल डीए में बढ़ोतरी की गई थी. उस वक्त 17 फीसदी से सीधे 11 फीसदी बढ़ाकर इसे 28 फीसदी किया गया था. फिर इसे अक्टूबर, 2021 में 31 फीसदी किया गया. जनवरी, 2022 में इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी फिर हुई और अभी यह 34 फीसदी की दर से लागू है.
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
salary hike in hindi:- मान लेते हैं कि किसी केंद्रीय कर्मचारीक की प्रति महीने बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है. तो मौजूदा 34 फीसदी की दर से उसे हर महीने 6,800 रुपये डीए मिल रहा है. अगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार फीसदी तक डीए हाइक होता है तो दर 38 फीसदी हो जाएगी और प्रति महीने रकम 800 रुपये बढ़कर 7,600 हो जाएगी. यानी कि आपको सालाना 9,600 रुपये का फायदा होगा. इस हिसाब से 20,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी का सालाना डीए 91,200 रुपये हो जाएगा.
38% हो जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA)
Salary Calculation on 38%:- अब चुकी 7वें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है. लेकिन, सितंबर के बाद 38% की दर से भुगतान होगा. सितंबर की सैलरी के साथ तीन महीने के महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. इसमें जुलाई और अगस्त के DA Arrear भी आएगा. केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में होने वाले इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा.
AICPI इंडेक्स को ऐसे समझिए.
AICPI index Calculator:- बता दें कि मई 2022 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. मई में इंडेक्स का कुल नंबर 129 रहा है. अप्रैल में महंगाई का आंकड़ा 127.7 पर था. महंगाई भत्ते (DA Hike news) में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है. इंडेक्स महंगाई की चाल के हिसाब से चलता है. अगर इसमें जून में भी इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को और भी बढ़िया हाईक मिल सकती है. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा. मतलब ये कि जुलाई और अगस्त के अंतर का एरियर (DA Arrear) भी उन्हें मिलेगा.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि 7th Pay Commission Today News इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !