7th Pay Commission Update : विगत कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों पर काफी मेहरबान हो चुकी हैं। गुजरात सरकार के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों (Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में 7th Pay Commission के तहत बढ़ोतरी की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की है।
6 प्रतिशत बढ़ा डीए
सरकार के द्वारा किए गए इस कार्य से राज्य के कर्मचारियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद वहां के 3.8 लाख सरकारी कर्मचारियों को इसका जबरदस्त लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक डीए में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सीधे 28 फीसदी हो गया है।
इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अभी तक कर्मचारियों को 22 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा था। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से एक ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को मई वर्ष 2022 से 7वें वेतन आयोग के तहत 22 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा था। लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई है।
सरकारी खजाने पर बढ़ा बोझ
बताया जा रहा है कि सरकार के इस सराहनीय पहल के बाद अब सरकारी खजाने पर सालाना 2160 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। इसी प्रकार गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढोतरी की है। जिससे कि राज्य सरकार के ऊपर 1400 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।
7th Pay Commission : इस दिन सरकार महंगाई भत्ते में करेगी बढ़ोतरी, आ गया बड़ा अपडेट
1अगस्त 2022 से होगा लागू
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बढ़ाए गए महंगाई भत्ते को 1 अगस्त 2022 से लागू माना जाएगा। वहीं अभी भी राज्य के कई ऐसे कर्मचारी हैं जो सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और महंगाई भत्ते को 12 फीसदी तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर वृद्धि देखने को मिलेगी।
7th Pay Commission : महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन के फार्मूले में फिर हो गया बदलाव, जानें क्या है अपडेट
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार भी बहुत जल्द अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि AICPI Index के आंकड़ों को देखते हुए सरकार महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी कर सकती है। वैसे देखा जाए तो अभी तक सरकार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों का मनना है कि सरकार इस बार उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है।