7th pay commission Update : कर्मचारियों का 50% बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता ! आ गया लेटेस्ट अपडेट….!

7th pay commission Update :- 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 46% की बढ़ोतरी हो जाएगी. मोदी सरकार इसी के आधार पर दिसंबर 2023 तक डीए का भुगतान करेगी. इसके बाद डीए में अगली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 को संभावित है. ज़ाहिर तौर पर महंगाई के अनुपात में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में इजाफा होना तय है.लेकिन यह इजाफा कितना होगा यह महंगाई के क्रम पर निर्भर करता है.निश्चित तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आने वाले समय में खुशखबरी लेकर आएगा. तो चलिए जानते हैं कैसे?

7th pay commission Update – 4% DA Hike

7th pay commission Update

हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होना फाइनल हुआ है. यह इजाफा जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा. ऐसे में लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक जुलाई 2023 से अगली महंगाई भत्ते का ऐलान होगा.

Financial expert के मुताबिक जिस तरह महंगाई के हालात है. अगर और 2 महीने के cpi-iw के आंकड़े आते हैं. तो उससे साफ हो जाएगा, कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में भी 4% की तेजी देखने को मिलेगी. मतलब 42% पहुंच चुका महंगाई भत्ता अब खुद-ब-खुद 46% के आंकड़े को पार कर जाएगा. Read More :- Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

महंगाई भत्ते को शुन्य (0) करने के पीछे का मूल कारण !

देखिए दोस्तों जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है. उस समय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता मूल वेतन में जोड़कर प्रदान किया जाता है. हालांकि साल 2016 में ऐसा किया गया उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया. तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187% DA का भुगतान किया जा रहा था. ऐसे में पूरा DA मूल वेतन में मर्ज कर दिया गया था. निश्चित तौर पर समूचा DA मूल वेतन में मर्ज कर दिया गया था. इसलिए छठे वेतनमान का गुणांक 1.87% था. Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

HRA में होने जा रहा 3% का इजाफा !

फाइनेंस कमीशन के मेमोरेंडम के मुताबिक डी में 50% क्रॉस होने पर एचआरए 30%, 20% और 10% हो जाएगा. चुकीं HRA की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है.

ऐसे में जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं. उन्हें 27% एचआरए का भुगतान फिलहाल किया जा रहा है तथा 50% वाला महंगाई भत्ता 30% के आसपास पहुंच जाएगा. वही Y क्लास वालों के लिए यह भत्ता 18% से बढ़कर 20% हो जाएगा. साथ ही साथ Z Category वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा. Read More :- UPTET Admit Card 2023 updeled.gov.in UPTET Link, Exam date, download, Call Letter in English/ Hindi

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th pay commission Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !