7th Pay Latest News 2022:- इस बढ़ती रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के बीच सरकारी कर्मचारियों (CG Employees) के लिए खुशखबरी हैं. दरअसल केंद्रिय कर्मियों के महंगाई भत्ते का ऐलान कर दिया गया है. अब उन्हें 34% की जगह 38% मंहगाई भत्ता मिलने जा रहा हैं,यानि पूरे 4% का इज़ाफा DA(Dearer Allowance) में कर दिया गया हैं. और तो और एरियर पर भी बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं. आइए जानें पूरी खबर….!
7th Pay Latest News 2022
7th Pay Commission lagu date:- लंबे अरसे से महंगाई भत्ते बढाने को लेकर गहमा गहमी के बिच, अब जाकर फाइनली महंगाई भत्ते(pay commission) का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानि तीसरे नवरात्र पर होगा. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा नवरात्र में मिलेगा.जाहिर तौर पर इसका(DA Hike) भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ होना शुरू हो जाएगा.जाहिर सी बात हैं,1अक्टूबर से महंगाई भत्ता बढ़कर 38% हो जाएगा. बता दें कि इस दौरान केंद्रीय कर्मियों(7th pay commission da) को दो महीने के एरियर (Dearer Relief) का भी फायदा मिलेगा. जानिए क्या हैं? 38% DA की सच्चाई!
ये रहा 38% DA का सच
7th pay matrix:- बता दें कि बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी से होना शुरू हो जाएगा. साफ तौर इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा.हालाकि नया महंगाई भत्ता क्योंकि 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा.अतः मोटे तौर पर देखे तो दुर्गापूजा के समय पर इसका भुगतान होने से कर्मियों की जेब में मोटी कमाई पहुंचेगी और यहीं कारण हैं कि कर्मियों में उत्साह का प्रस्फुटन अभी से ही अनुभव किया जा सकता हैं.
Also Read-7th pay commission update 2022 :वेतन आयोग नहीं तो क्या? केंद्रीय कर्मचारी के लिए बड़ी खबर
जानिए सैलरी में कितनी बढ़ोतरी हुई?
7th pay commission calculator:- चुकी सातवे वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए है, तथा कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर यानि अधिकतम वेतन 56900 रुपए है. ज़ाहिर तौर पर 38% के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए होगा. यानि कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा. अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. साफ तौर पर कहें तो 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट(38%) वालों को 2276 रुपए अधिक कमाई होगी.
कैसे तय हुआ कितने बढ़ेगा DA?
7th Pay Scale Calculator:- बता दें कि AICPI-IW साल में दो बार CPI बकेट जो की मंहगाई दर के आधार पर तय होता है. उसको ध्यान में रखते हुए आंकड़े जारी करता हैं. जहा पहली छमाही के आंकड़े पर गौर करें तो इसमें इंडेक्स 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया. ज़ाहिर तौर पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को तय करने के लिए सरकार इस इंडेक्स के आंकड़े का इस्तेमाल करती है. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 फीसदी की वृद्धि हुई है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया जाएगा. निश्चित रूप से एक करोड़ से ज्यादा(more than 1Cr) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिल रहा होगा.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि 7th Pay Latest News 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !