DA जाएगा 50% के पार, क्या 8वे वेतन आयोग पर मुहर लगाएगी सरकार, भूल जाओ – 8th Pay Commission

8th Pay Commission Update :- भले ही मोदी सरकार ने आठवीं वेतन आयोग को लेकर अब तक कोई संकेत ना दिया हो लेकिन कर्मचारी संगठनों की ओर से मांग उठनी शुरू हो गई है.हाल ही में रेलवे की एक सोसाइटी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पुराने वेतन आयोग की सिफारिशों की याद दिलाई है,

और कहां है कि जल्द ही 8वीं वेतन आयोग की जरूरत पड़ने होने वाली है.मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 7वे वेतन आयोग के बाद अब 8वीं वेतन आयोग की चर्चा जोरों पर है.उम्मीदतन अगले साल चुनावी वर्ष में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती हैं.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

8th Pay Commission Update

8th Pay Commission

जुलाई का महीना आने ही वाला है,और महंगाई भत्ते के ऐलान का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों की तादात भी जुलाई महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.रेलवे की एक सोसाइटी ने तो वित्त मंत्री को पत्र लिखते हुए याद दिलाया कि 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता बढ़कर 50% को पार कर जाएगा.

इससे पहले बने 3 केंद्रीय वेतन आयोग ने अपनी सिफारिशों में कहा था. कि भविष्य के वेतन का रिवीजन तभी हो जाना चाहिए.जब Dearer Allowance या Dearer Relief बढ़कर मूल वेतन का 50% पार कर जाए.Society की ओर से आयोग की सिफारिश का ज्ञापन 30 मई 2023 को वित्त मंत्री के पास भेजा गया था.Read More :- EPFO Higher Pension Update 2023 : कर्मचारियों की हुई चांदी ! 26 जून तक ज्यादा पेंशन की भूख रखने वाले करे आवेदन,पढ़िए खबर..!

42 फ़ीसदी के पार पहुंच जाएगा महंगाई भत्ता !

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आखिरी बार मार्च में बढ़ाया गया था.जो 1 जनवरी 2023 से लागू है.ऐसे में इस बढ़ोतरी के बाद प्रभावी महंगाई भत्ता 42% के पार हो गया.अनुमान है कि जुलाई में सरकार फिर से महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा करेगी और तब महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 46% पहुंच जाएगा.

फिर अगले साल जनवरी 2024 में एक बार फिर महंगाई भत्ता 4% बढ़ते हुए मूल वेतन के 50% के आंकड़े को पार कर जाएगा.स्पष्ट है कि वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सैलरी की समीक्षा करने और नया आयोग की गठन करने का समय आ चुका है.Read More :- EPFO Account Alert 2023 : इन कारणों से बंद हो सकता है आपका इपीएफ अकाउंट ! जानिए क्या कहते हैं नियम…??

सिर्फ महंगाई भत्ता बढ़ाने से नहीं बनेगी बात !

वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है,कि जिस कदर महंगाई बढ़ रही है.सिर्फ DA और DR ही बढ़ाना काफी नहीं है.यह केंद्रीय कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं होगा.ऐसे में महंगाई भत्ता और वेतन के 50% के बराबर पहुंच रहा है.तो महंगाई के असर को काबू में लाने और प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए सैलरी की समीक्षा भी की जानी चाहिए.

लेकिन यह बात आपको खुश कर सकती है,कि आठवीं वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 3.68 गुना पहुंच जाएगा.इसी के साथ फार्मूला चाहें जो भी हो. कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 44.44% की वृद्धि दर दर्ज

की जा सकती हैं.यही कारण है कि कर्मचारियों का संगठन अब कमर कस चुका है और आठवीं वेतन आयोग की प्राप्ति तक अपनी भूमिका जारी रखेगा.Read More :- Old pension scheme: बड़ी खबर! नीति आयोग की आपत्ति के बाद इस राज्य में अब बंद होगी पुरानी पेंशन? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 8th Pay Commission के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !