Aadhaar Card History : वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhar Card) का उपयोग लगभग सभी जगहों पर किया जा रहा है। सीधे-सीधे कहें तो यदि आपकी जेब में आधार कार्ड (Aadhar Card) है तो वो आपकी पूरी डिटेल बताने के लिए पर्याप्त है। लेकिन अक्सर ये देखने को मिलता है कि देश में आधार कार्ड का मिस यूज भी बहुत तेजी से किया जा रहा है। कई लोगों को तो इसके बारे में पता भी नहीं चलता है।
Table of Contents
आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल से भंग हो रही है लोगों की प्राइवेसी
आज के समय में सभी छोटे तथा बड़े कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह देखा जाता है कि आपके आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारी बड़े आराम से दूसरे के पास चली जाती है जो कि बहुत गलत है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आधार कार्ड जितनी बड़ी पहचान बन चुका है उतना ही किसी इंसान की प्राइवेसी को भंग करने का चलता फिरता साधन भी बन गया है।
एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि यदि आपके आधार कार्ड का भी दुरूपयोग हो रहा है तो ये आपके भविष्य के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि सच बात तो ये है कि आपको खुद ही पता नहीं है कि किन-किन जगहों पर इसका दुरूपयोग किया जा रहा है। लेकिन अब घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक बहुत अच्छा उपाय है जिससे कि आपको ये पता चल जाएगा कि आपके आधार कार्ड का किन-किन जगहों पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
जानें कहां इस्तेमाल हो रहा है आपका आधार कार्ड
बताते चलें कि आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसको हमेशा संभालकर रखना चाहिए। द यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया संस्था आपको एक ऐसी सुविधा प्रदान करती है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस बात का पता कर लेंगे कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां पर किया जा रहा है। तो आइए ध्यान से समझते चलते हैं कि आप किस प्रकार से अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जान सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब माई आधार टैब में आपको आधार सर्विस का विकल्प दिखाई देगा।
- यहां पर आधार ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां पर आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें।
- इतना करने के बाद जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको पूरी जानकारी देखने, उसकी अवधि चुनने या फिर पिछले ट्रांजेक्शन की डिटेल देखने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा।
- ऐसा करते ही आपको आधार कार्ड की पूरी स्थिति का पता चल जाएगा।