Aadhar Card Lost Update 2023 : PVC आधार कार्ड के लिए घर से करें अप्लाई, ये रहा तरीका…..

Aadhar Card Lost Update 2023 :- आज की तारीख में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स बन गया है,क्योंकि यह हमारी पहचान का एक अहम हिस्सा है.. लेकिन समय के बदलते दौर में आधार कार्ड को राशन कार्ड से तथा पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है…ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो परेशानी बढ़ सकती है….तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे घर बैठे पीवीसी वाला आधार कार्ड बनवा पाएंगे…. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…..!

Aadhar Card Lost Update 2023

Aadhar Card Lost Update 2023

आज की तारीख में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र या निवास प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड का प्रयोग भरपूर तरीके से किया जाता है..कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं,कि अब आधार कार्ड के बिना जीना लगभग नामुमकिन है..ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड खो जाए तो उसका चिंतित होना भी स्वाभाविक है..आपको बता दें कि आधार कार्ड के गुम होने पर आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा…

ऐसे में अगर मान लीजिए आपका आधार कार्ड खो जाए या खराब हो जाए..तो आप घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड मंगवा सकते हैं…अर्थात पॉली विनाइल क्लोराइड का इसकी तरह एक प्लास्टिक कार्ड होता है..जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट कर दिया जाता है…Read More :- EPFO Online Claim Update 2023 : नियम में हो गया बदलाव ! अब झट से मिल जाएगा आपका प्रोविडेंट फंड वाला पैसा..

50 रुपए की fee में बन जाएगा PVC Card !

आवेदकों को बता दिया जाए कि नया पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए ₹50 की फीस आपको भरी होगी..दरअसल पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम माइक्रो टेक्स्ट होता है…इससे आपकी सभी जानकारियां मौजूद होती हैं…ऐसे नहीं आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस कार्ड को ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं…ऑनलाइन लेकिन मैं अगर ऑफलाइन की बात करूं तो..इसके लिए आपको आधार केंद्र जाकर इस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया बखूबी संपन्न करनी होगी…Read More :- LIC Pension Scheme 2022 : वरिष्ठ नागरिको की बल्ले – बल्ले ! अब सरकार देगी 18,500 रुपये महीना, पढ़िए खबर !

PVC Card को Online ऐसे करें Apply !

  • आवेदक सबसे पहले यूआईडीएआई के ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • उसके पश्चात “My आधार सेक्शन” में जाएं और “आर्डर आधार पीवीसी कार्ड” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको आधार में मौजूद 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी भरना होगा।
  • इसके बाद आप चाहे तो अपना सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड भी भर सकते हैं।
  • उसके पश्चात ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भरे और सबमिट कर दें।
  • तत्पश्चात आपकी आंखों के सामने पीवीसी आधार कार्ड का प्रीव्यू नजर आएगा इस प्रीव्यू को देखने के बाद आप ₹50 की फीस जमा करके पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
  • वह (PVC Card) आपके घर तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा..Read More :- Old pension scheme: बड़ी खबर! नीति आयोग की आपत्ति के बाद इस राज्य में अब बंद होगी पुरानी पेंशन? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Aadhar Card Lost Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- 7th CPC DA Hike 2022-23 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! 3 किस्तों में मिलेगा बकाया पैसा !