Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत देश के युवाओं को भारतीय सेना (Indian Army) में 4 वर्षों तक कार्य करने का मौका दिया जा रहा है। जिन युवाओं की उम्र 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच है वो अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं। 10वीं या 12वीं पास करने वाले लोग इस योजना (Scheme) का लाभ ले सकते हैं।
Table of Contents
अग्निवीर कहलाएंगे युवा
जब युवाओं का 4 वर्षों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा तो उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। युवाओं को पहले वर्ष में 30 हजार रूपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं चौथे साल में 40 हजार रूपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। बताते चलें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ से पर्दा हटाते हुए कहा है कि देश की रक्षा पर कैबिनेट कमिटी ने बड़ा निर्णय लिया है।
राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अग्निपथ नाम से एक परिवर्तनकारी योजना पेश कर रहे हैं। यह योजना हमारे सशस्त्र बलों में परिवर्तन करके उन्हें आधुनिक बनाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशस्त्र बलों में अग्निवीर के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश की सुरक्षा को बढ़ाने तथा युवाओं को सेना में जाने के लिए अवसर प्रदान करने हेतु चलाई जा रही है।
युवाओं को नई तकनीक का दिया जाएगा प्रशिक्षण
रक्षामंत्री ने आगे कहा कि देश के युवाओं को इस योजना के माध्यम से नई-नई तकनीक के विषय में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे कि उनकी सेहत में भी सुधार होगा। अग्निपथ योजना के तहत रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे। जब युवा अग्निपथ योजना के तहत स्किल डेवलप कर लेंगे तो उनके लिए कहीं भी रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे। इसके साथ ही देश की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
युवाओं को मिलेगी सेवा निधि पैकेज की सुविधा
युवाओं को 4 वर्ष के बाद सेवा निधि पैकेज की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि 48 लाख रूपए का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर भी दिया जाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के युवाओं से अग्निवीर बनने की अपील भी की है। इस योजना के तहत 25 फीसदी लोगों को पूर्णकालिक सेवा का अवसर दिया जाएगा। युवाओं को भारतीय सेना में जुड़कर देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा।
वहीं नेवी चीफ एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा है कि इस योजना के तहत 4 वर्ष के लिए लगभग 45000 युवाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर के तौर पर महिलाओं को भी अवसर दिया जाएगा।