Agneepath Scheme : देश के युवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) ने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) लॉन्च की है। रक्षा मंत्रालय ने यह योजना भारतीय सेना के साथ जुड़कर कार्य करने के इच्छुक युवाओं के लिए शुरू की है। रक्षा मंत्रालय के द्वापा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य सेना की औसत उम्र कम करना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सेना की औसत उम्र 32 वर्ष है।
Table of Contents
सेना की औसत आयु कम करना है योजना का मुख्य उद्देश्य
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आगामी वर्षों में इसे घटाकर 26 वर्ष करने का प्रयास किया जाएगा। दरअसल भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च की गई है। जिसमें देश के युवाओं को भारतीय सेना के साथ जुड़कर 4 वर्षों तक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान भर्ती की प्रक्रिया सेना के नियमों के मुताबिक की जाएगी।
धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर भर्ती प्रक्रिया बिल्कुल भी नहीं की जाएगी। युवाओं को नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज प्रदान किया जाएगा। जो कि 11.71 लाख रूपए होगा। इतना ही नहीं बल्कि और भी कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी लेकिन ध्यान रहे कि पेंशन की सुविधा नहीं दी जाएगी। वहीं 25 फीसदी जवानों को 4 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी अवसर प्रदान किया जाएगा। बाकी लोगों को मुक्त कर दिया जाएगा।
युवाओं को नई-नई तकनीकों का मिलेगा प्रशिक्षण
युवाओं को 4 वर्षों के बाद रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए सशस्त्र बलों के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। देश के युवाओं को नई तकनीकियों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष अग्निपथ योजना के तहत 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
सरकार की तरफ से अग्निवीरों को अच्छी सैलरी प्रदान की जाएगी। युवाओं को 4 वर्ष के कार्यकाल के बाद मुक्त किया जाएगा तब भी उनको रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे। बताते चलें कि इस योजना में 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत युवाओं को 10 सप्ताह से लेकर 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी।
बताते चलें की पहली भर्ती प्रक्रिया 90 दिनों के अंदर शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं पहला बैच वर्ष 2023 में आएगा। रक्षा मंत्रालय के द्वारा अग्निपथ योजना लॉन्च करने के बाद से ही युवाओं में काफी खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। युवाओं को भर्ती होने के बाद पहले वर्ष में 4.76 लाख रूपए का सालाना पैकेज दिया जाएगा। वहीं चौथे वर्ष में इसे बढ़ाकर 6.92 लाख रूपए कर दिया जाएगा।