Agneepath Scheme : देश के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) एक बड़ी खुशखबरी बनकर आई है। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को सशस्त्र बलों के साथ जुड़कर देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ये कहा है कि इस योजना से इम्प्लॉयमेंट अपार्चुनिटीज बढ़ेगी।
Table of Contents
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया बयान
रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निवीर सेवा के दौरान प्राप्त स्किल्स तथा एक्सपीरिएंस से उनको विभिन्न क्षेत्रों में इम्प्लॉयमेंट प्राप्त होगा। जिस प्रकार विस्तृत देश की जनसंख्या का प्रोफाइल यूथफुल है उसी प्रकार यह भी प्रयास किया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के तहत Indian Armed Forces की प्रोफाइल भी उतनी ही यूथफुल हो। अब सवाल ये है कि अग्निवीर बनने के लिए आयु सीमा क्या होगी तथा कौन बन सकेगा।
बताते चलें कि अग्निपथ योजना में भर्ती हेतु युवाओं की उम्र 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड के साथ-साथ 4 वर्षों के लिए सेना की नौकरी में देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। भर्ती की प्रक्रिया सेना के नियमों के अनुसार ही की जाएगी। बताते चलें की इस योजना में युवाओं को पहले 30 हजार रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा।
चौथे साल में बढ़ जाएगा वेतन
वहीं चौथे साल तक वेतन बढ़ाकर 40 हजार रूपए कर दिया जाएगा। युवाओं को सालान पैकेज के साथ-साथ कुछ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। जिसमें ड्रेस तथा ट्रैवल अलाउंस, रिस्क एंड हार्डशिप भी दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सेवा के समय डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे तथा इंटरेस्ट भी प्रदान किया जाएगा। बताते चलें कि अग्निवीर पेंशन तथा ग्रेच्युटी जैसे लाभों का लाभ नहीं ले पाएंगे।
अग्निवीरों को मिलेगा बीमा कवर
सबसे अच्छी बात तो ये है कि उनको सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रूपए का गैर अंशदायी बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के तौर-तरीके सिखाए जाएंगे। 4 वर्ष की अवधि पूर्ण करने के बाद अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल कर दिया जाएगा। अग्निवीरों को कार्यकाल पूरा होने पर एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
बताते चलें कि सरकार जहां एक तरफ अग्निवीरों को 48 लाख रूपए का गैर अंशदायी बीमा कवर देगी तो वहीं सेवा के कारण हुई मृत्यु पर 44 लाख रूपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि भी प्रदान करेगी। इस प्रकार युवाओं को जहां एक तरफ सशस्त्र बलों के साथ जुड़कर देश की सेवा करने का मौका मिलेगा तो कई सारी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।