AP YSR Asara Scheme 2023 : स्वयं सहायता समूहों के संबंध में क्या हैं ऋण माफी की असल सच्चाई..जानिए सच…!

AP YSR Asara Scheme 2023 :- हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने अपनी एक नई पहल के तहत महिला स्वयं सहायता समूह(SHG) के लिए एपी वाईएसआर आसरा योजना शुरू करने का मन बना रही है..माननीय मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के द्वारा 11 सितंबर 2020 को वाईएसआर आसरा योजना शुरू की गई.. आपको बता दें कि इस कर्ज माफी योजना के तहत राज्य सरकार ऐसे जी के बकाया ऋणों की आपूर्ति करने का काम करेगी..ऑफिशियल लांच होने के पश्चात ही लोग अपनी स्थिति ऋण को माफ करने के उद्देश्य से योजना के लाभार्थी सूची की जांच करने में सक्षम हो सकेंगे..तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…

AP YSR Asara Scheme 2023

AP YSR Asara Scheme 2023
AP YSR Asara Scheme 2023

आंध्र प्रदेश सरकार 11 सितंबर 2020 को एपी वाईएसआर आसरा योजना शुरू करने जा रही है..ऐसे में एपी सरकार की ओर से sc-st,बीसी और अल्पसंख्यक समुदायों से संबंध रखने वाले स्वयं सहायता समूह के सभी महिला सदस्यों द्वारा लिए गए बकाया रेनू की प्रतिपूर्ति भी हो जाएगी..11 अप्रैल 2019 को चार किस्तों में कट ऑफ डेट पर बकाया ऋणों की राशि की गणना की गई है..जिस आधार पर कैलकुलेशन करने के बाद 2538349 करोड रुपए से अधिक का ऋण वितरण स्पष्ट तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। Read More :- EPFO Latest Update 2023 : ईपीएफओ के पोर्टल पर हायर पेंशन के लिए करें अप्लाई ! जानिए आवेदन करने का तरीका….

YSR आसरा योजना में ऋण स्थिति की ऑनलाइन जांच ऐसे करें !

दरअसल आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर जगनमोहन रेड्डी के द्वारा जब 11 सितंबर 2020 को एपी वाईएसआर आसरा लॉन्च करने का प्लान किया गया..तो गरीब परिवार की सामान्य महिलाओं की खुशी का ठिकाना न था…आपको बता दें कि पहली किस्त के दौरान सरकार ने लगभग 6345 करोड रुपए का लाभ 791257 अलग-अलग स्वयं सहायता समूह को दिया था..इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट लांच कर दी गई है तो सभी आंध्र प्रदेश वासी वाईएसआर आसरा योजना के ऋण की स्थिति की जांच घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे। Read More :- PM Kisan Yojana Update 2023 : इन किसानों को ₹2000 नहीं बल्कि ₹4000 एकमुश्त मिलेंगे,जानिए वजह !

YSR Asara के लिए लगने वाले जरूरी कागजात !

आंध्र प्रदेश YSR असरा योजना के लिए जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया ?

सभी आवेदन कर्ताओं को आवेदन हेतु कोई ऑनलाइन आवेदन मंच प्रदान नहीं किया गया है इसके लिए उन्हें नजदीकी बैंक में जाना होगा जहां उनका खाता उपलब्ध है।

  • अब आवेदन करने से पहले उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं या नहीं।
  • इसके पश्चात बैंक में आवेदकों को वाईएसआर असरा आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आवेदन पत्र को ढंग से पढ़ने के बाद भर ले।
  • आवेदन पत्र ठीक से भरे जाने के बाद उसमें सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अटैच कर दे।
  • अब ख्वाब में भरे गए सभी विवरण की जांच करने के बाद इसे संबंधित अधिकारी के यहां जमा करा दें।
  • एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद आवेदक को एक पाउची पर्ची जारी करनी होगी।
  • आपको बता दें कि भुगतान की स्थिति की जांच के लिए उन्हें अपनी पावती पर्ची अपने पास ही रखनी है।Read More :- Salary Increment Update 2023 : खुशखबरी ! मार्च से कर्मचारियों की सैलरी में आएगा बंपर उछाल, पढ़िए खबर….!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने AP YSR Asara Scheme 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !