APY Update 2022:-अगर आप टैक्सपेयर है, और मोदी सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के साथ जुड़ना चाहते हैं. तो आपके लिए एक बुरी खबर है.वित्त मंत्रालय ने अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइब करने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है.अब इनकम टैक्स में धांधली करने वाले नागरिक 1अक्टूबर 2022 से अटल पेंशन योजना (APY) के लिए सब्सक्राइब नहीं कर पाएंगे.बता दे कि APY को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित(Administrate) किया जाता है.
APY Update 2022(टैक्सपेयरो के पास अंतिम मौका)
अगर आप 1 अक्टूबर 2022 से पहले APY में सब्सक्राइब करते हैं. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि आयकर भरने वालों को अगर इस योजना का लाभ लेना है,तो फिलहाल उनके पास 1 अक्टूबर 2022 तक इससे जुड़ने का मौका उपलब्ध है. हालाकि देश में इनकम टैक्स से जुड़े कानून के मुताबिक जिन लोगों की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये या उससे कम है, उन्हें आयकर नहीं देना पड़ता है.
अटल पैंशन योजना क्या हैं?(Atal pension yojana details in hindi)
APY in India:-देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री माननीय मोदी जी के द्वारा 1 जून 2015 को शुरू की गई भारत सरकार की दूरगामी योजना जिसमे 18-40 आयु वर्ग वाले वो सभी जनता सामिल है, जो महीने की कमाई का कुछ हिस्सा हर महीने अपने बचत खाते में जमा करके रिटायरमेंट के समय सरकार से ₹(1000-5000) तक का मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है।आपको बताते चलें की पेंशन राशि इस बात पर निर्भर है,की आप कौन से प्लान से शुरुआत कर रहे है.
APY 2022 के लिए New Update
Latest Subscriber in APY:– आपको बताते चले की वित वर्ष (2021-22) के लिए 2 lakh 80 हजारलोगों के द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया गया है, लोगो के मूल विश्वास का कारण यह है की Atal Pension Yojana(APY) 2022 सरकार द्वारा चालित योजना है,अतः सुरक्षा को लेकर लोगो का बिस्वास निश्चित ही ज्यादा होगी। पेंशन की राशि आप 60 वर्ष से पूर्व भी निकाल सकेंगे।
APY 2022 में प्रीमियम राशि(Premium Amount in hindi)
Atal pension Yojana में प्रीमियम( किस्त) की राशि उम्र में बदलाव के अनुसार कटता है,यानि यदि ज्यादा उम्र है तो ज्यादा कटेगा तथा कम उम्र है तो कम कटेगा। क्योंकि 60 वर्ष तो निश्चित है, अतः 18 साल के व्यक्ति का किस्त 42 साल तक कटेगा यहीं कारण है कि इस व्यक्ति का किस्त कम कटेगा,जबकि जिसकी उम्र 44 साल हैं उसका मात्र 16 साल कटेगा। अतः प्रीमियम उम्रानुसार घटता या बढ़ता रहता हैं।
APY में अकाऊंट कैसे बंद करें.(Account Closure process in 2022)
Atal Pension Yojana(APY) 2022 में परिपक्वता से पहले अकाउंट क्लोजर का प्रोसीजर मौजूद है, इसके लिए आप अपने बैंक जाए, जहा से आपने खाता खुलवाया था और वहा से अकाऊंट क्लोजर का फॉर्म लेकर उसे सावधानी से फिल करे, तदोपरांत एक माह के भीतर ही आपके अकाउंट को बैंक की तरफ से बंद कर दिया जायेगा.