Axis Bank : किसी भी ग्राहक (Customer) को अपना खाता (Account) मेंटेन करने के लिए बैंक (Bank) के द्वारा निर्धारित की गई मिनिमम राशि खाते में रखनी होती है। इसी प्रकार Axis Bank ने भी 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर लगने वाले सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के द्वारा बढ़ाए गए इस चार्ज में बैलेंस को मेंटेन रखने हेतु मासिक सर्विस फीस भी शामिल की गई है।
ऑटो डेबिट फेल होने पर ऐसे लगेगा चार्ज
बताते चलें कि NACH के तहत ऑटो डेबिट फेल हो जाने पर लगने वाले चार्ज को 1 जुलाई 2022 से लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि एडिशनल चेक बुक पर भी अब चार्ज लगेगा। ग्राहकों को यह पता होना चाहिए कि अब सेमी अर्बन शहरों में मिनिमम बैलेंस 15000 रूपए से बढ़ाकर 25000 रूपए या 1 लाख रूपए तक का टर्म डिपॉजिट कर दिया गया है।
इसी प्रकार यदि लिबर्टी सेविंग अकाउंट की बात करें तो इसे भी 15000 रूपए से बढ़ाकर अब 25000 रूपए कर दिया गया है। बैंक ने लिबर्टी, कृषि, किसान, प्राइम, इजी एंड इक्विवेलेंट तथा प्रीमियम सेगमेंट के अंतर्गत सभी अनिवासी तथा घरेलू खातों के लिए चार्ज को 7.5 प्रतिशत कर दिया है।
बैलेंस मेंटेन नहीं रहने पर ऐसे लगाया जाएगा नया चार्ज
सेमी अर्बन – 300 रूपए
ग्रामीण – 250 रूपए
मेट्रो/अर्बन – 600 रूपए
NACH डेबिट फेल होने पर ऐसे लगेगा चार्ज
बताते चलें कि बैंक के द्वारा NACH की फीस को रिवाइज करके अब 500 रूपए निर्धारित कर दिया गया है। ग्राहकों को ध्यान रखना होगा कि पहली बार रिटर्न होने पर 375 रूपए, दूसरी बार रिटर्न होने पर 425 रूपए तथा तीसरी बार रिटर्न होने पर 500 रूपए तक निर्धारित कर दिया गया है। वहीं ऑटो डेबिट फेल होने पर पहले 200 रूपए का चार्ज निर्धारित था। लेकिन अब इसमें भी 50 रूपए की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके बाद यह 250 रूपए हो गया है।
बताते चलें कि Axis बैंक के इन नए नियमों को 1 जुलाई 2022 से लागू कर दिया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि बैंक ने चेक बुक की फीस में भी बढ़ोतरी कर दी है। पहले जहां 75 रूपए लगते थे वहीं अब इसे बढ़ाकर 100 रूपए कर दिया गया है। ग्राहकों को जल्दी से इन नियमों को ध्यान से पढ़ लेना होगा। क्योंकि यदि आपने अपने खाते को मेंटेन करने के लिए मिनिमम बैलेंस नहीं रखा है तो आपकी मुसीबत बढ़ने वाली है।