Bank Holidays in September 2022:- क्या आप बैंक कर्मचारी है? और अपने काम में इतना मसरूफ रहते है,कि बैंक की छुट्टी के बारे में आपको कोई आईडिया ही नही है.अब देखिये अगस्त अपने अंतिम पर्राव पर है.
देखा जाये तो हमसब सितम्बर की तैयारियों में मसरूफ है.और बता दे की सितंबर (September) के महीने में अलग-अलग जगहों पर बैंक करीब 13 दिन बंद (Bank Holidays in September 2022) रहने वाले हैं.
ऐसे में आप अगले महीने से बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.आइये जाने बैंकिंग सिस्टम की कुछ अंदरूनी बाते…!
Bank Holidays in September 2022
Bank Holidays in September 2022:-आमतौर पर हर किसी को बैंकों से जुड़े कार्य निपटाने होते हैं,तो ऐसे में छुट्टियों के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है ताकि उस हिसाब से ही शेड्यूल तय किया जा सके.
आजकल तो बैंक के कई काम तो यु ही घर बैठे ऑनलाइन ही हो जाते हैं. ऐसे में बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती.लेकिन कई काम ऐसे भी होते हैं जिनके लिए बैंक की ब्रांच में जाना पड़ जाता है.
Also Read-Bank Holidays : लंबे समय के लिए बंद हो रहे हैं बैंक, पढ़ें ये सूची
ज्यादातर कर्मचारियों को पता नहीं होता,कि बैंक किस दिन बंद (Bank Holiday) रहेगा.ऐसे में जब वो बैंक पहुंचते है,तब पता चलता है कि आज अवकाश (Holiday) है,ऐसे में जरुरी अटक जाते हैं.
जाहिर सी बात है.फेस्टिव सीजन से पहले भी बैंकों में भीड़ बढ़ जाती है और काम नहीं हो पाता है.आइये जाने छुट्टी के डिटेल्स के बारे में…!
इसके तुरंत बाद 28 अगस्त को रविवार है.मुसके अगले दिन 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि है.नोट कर लिजिया इस दिन गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को महीने के आखिरी दिन गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.
सितंबर में इस दिन न जाये बैंक क्योकि रहेगी छुट्टी
bank holiday in sep:-दरअसल अगले महीने पुरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे,सबसे जरुरी सुचना यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक इतने दिनों तक नहीं बंद रहेंगे.चुकी केंद्रीय बैंक RBI(Reserve Bank Of India) द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं,
उनमें से कुछ तो क्षेत्रीय हैं.इसका सीधा मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य सामान्य दिनों के जैसे ही होते रहेंगे.
Note:– नीचे अगले महीने(September) बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी गयी है. साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे.निश्चित तौर पर अगर आपको अगले महीने किसी काम से बैंक जाना है तो छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके ही घर से निकलिएगा.
Bank Hikes Interest Rates : अब इस बैंक बढ़ाई Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ाईं
अब देखें बैंक के छुट्टियों की लिस्ट
- 1 सितंबर, 2022:- गणेश चतुर्थी के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 4 सितंबर, 2022:- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
- 6 सितंबर, 2022:- विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
- 7-8 सितंबर, 2022:-ओणम के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद.
- 9 सितंबर, 2022:- इंद्रजाता पर गंगटोक में बैंक नहीं खुलेंगे.
- 10 सितंबर, 2022:-श्री नरवना गुरु जयंती पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 11 सितंबर, 2022:- रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
- 18 सितंबर, 2022:-रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगें.
- 21 सितंबर, 2022:-श्री नारायणा गुरु समाधी दिवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 सितंबर, 2022:-चैथे शनिवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 25 सितंबर, 2022:-रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
- 26 सितंबर, 2022:-नवरात्रि स्थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि Bank Holidays in September 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद….!