Bihar Bal Sahayata Yojana 2023 : बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना | 1500 रुपए महीना कमाने के लिए ऐसे करें अप्लाई…!

Bihar Bal Sahayata Yojana 2023 :-  Corona काल का वो दौड़ जब देश के कई सारे बच्चे अनाथ हो गए उन्हीं को सहायता प्रदान करने के लिए राज्यों द्वारा नई नई योजनाएं चलाई जा रही हैं.ऐसी परिस्थिति में अपना बिहार कैसे पीछे रह सकता है भला.माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा अनाथ हुए बच्चे को आर्थिक सहायता प्राप्त हो. इसलिए एक नई योजना प्रकाश में लाई गई.जिसका नाम रहा मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना.दरअसल Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana के अंतर्गत राज्य की सभी अनाथ बच्चों को अपने भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

Bihar Bal Sahayata Yojana 2023

Bihar Bal Sahayata Yojana 2023

हमारे प्यारे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा 30 मई 2021 के दिन मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना का शुभारंभ किया गया.योजना के तहत उन बालकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.जिनके माता-पिता को रोना महामारी के दौरान मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं.या फिर माता-पिता दोनों में से किसी एक की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है.इन सभी अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना बिहार के जरिए 1500 रुपए महीने की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.इस योजना के अंतर्गत अनाथ हुए बच्चों में जो भी बालिकाएं होंगी.उन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एडमिशन दिया जाएगा.Read More :- EPFO New Update 2023 : स्कीम सर्टिफिकेट वाली पहेली आखिर है क्या? पेंशन के मामले में क्यों बन गया है जरूरी,पढ़िए खबर….!

Highlights of Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana

  • 🟠 Scheme announced 🟢 by Chief Minister Nitish Kumar
  • 🟠 Scheme announced state 🟢 Bihar
  • 🟠 Objective of the scheme 🟢 To provide financial assistance to children orphaned due to Corona epidemic
  • 🟠 Beneficiaries of the scheme 🟢 Orphan children of the state
  • 🟠 Financial Assistance Amount 🟢 ₹ 1500 per month
  • 🟠 Type of Scheme 🟢 State Level Scheme
  • 🟠 Fiscal Year 🟢 2023
  • 🟠 Official website 🟢 will be released soon

Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana में ऐसे करें Apply

Bihar Bal Sahayata Yojana 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन – Registration/Application

अगर आप मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करके आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है.तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि आप बिहार सरकार के द्वारा इस योजना की घोषणा हाल में ही की गई है.ऐसे में जैसे ही बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के बारे में कोई अपडेट हमारे सामने आएगा हम जल्द ही इसे प्रकाश में लाएंगे,लेकिन फिलहाल इस संबंध में अपडेट पाने के लिए आप हमारी साइट पर लगातार updateded रहें.Read More :- Current DA in Haryana Govt : ईद पे सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, जाने किसे मिलेगा कितना फायदा…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Bihar Bal Sahayata Yojana 202 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !