बिहार सरकार ने बीज अनुदान योजना की शुरआत की है जिस के मध्यम से बिहार के किसानो को काम राशि में अच्छे क्वालिटी के बीज मुहैया कराएगी| बिहार सरकार ने BRBN bihar पोर्टल का आरंभ किया है इस पोर्टल पर किसान बिहार सरकार की योजना के लिए आवेदन कर के अनुदान को प्राप्त कर सकते है | बिहार के किसानो के लिए ये बहुत ख़ुशी के बात है अच्छी क्वालिटी के बीज से किसानो की फसल अच्छी पैदवार होगी और उनकी फसल की अच्छे रेट में बाजार में बिक सके गई | किसान भाई जो बीज अनुदान का लाभ उठाना चाहते वो इस योजना “बीज अनुदान योजना” के लिए आवेदन कर सकते है