Budget 2023 Update : EPFO से पैसे निकालने पर बदल गया टैक्स का नियम, तत्कालिक बजट में हुआ बड़ा ऐलान….!

Budget 2023 Update :- क्या आपको पता है,बजट 2023 में ईपीएफओ से निकासी करने पर कटने वाले टीडीएस के ब्याज दरों में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया गया है..नए नियम के मुताबिक अगर 5 साल से पहले निकासी की जाती है..तो पैन लिंक नहीं होने पर ब्याज दर 30% की जगह 10% टीडीएस के तौर पर काटा जाएगा…ऐसे में संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा तो रहती है..

इसी के साथ इपीएफ स्कीम 1952 के अंतर्गत आने वाले हर एंप्लॉय को अपने हर एंप्लॉय का ध्यान रखते हुए चाहे कंपनी सरकारी हो या प्राइवेट बजट 2023 में माननीय वित्त मंत्री जी के द्वारा एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड का फायदा लेने वालों के लिए एक राहत का ऐलान कर जनता को चौंका दिया…. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…..!

Budget 2023 Update

Budget 2023 Update

टैक्स के नए नियम के मुताबिक अगर निकासी 5 साल से पहले की जाती है तो टैक्स कटेगा… इसी के साथ 5 साल बाद निकासी करने पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं कटेगा..आपको बता दें कि 5 साल से पहले निकासी करने पर अगर विड्रोल अमाउंट 50000 तक होता है… तो कोई टैक्स नहीं करता है इसी के साथ अगर निकासी का मान 50,000 से ज्यादा होता है… तो टीडीएस काट लिया जाता है… पैन कार्ड लिंक होने पर ही 10% कटेगा पैन कार्ड लिंक नहीं होने पर 30% आराम से कटेगा दोस्तों…बजट 2023 में रेट को घटाकर 10% पर ले आया गया है।Read More :- EPFO Subscribers New Update 2023 : पीएफ खाताधारकों को घर बैठे मिलेगी ई पासबुक फैसिलिटी,जानिए समूची प्रक्रिया….!

विड्रॉल के मामले में क्या कहते हैं टीडीएस संबंधी नियम !

अगर 5 साल की अवधि पूरी होने से ठीक पहले ईपीएफ से ₹50000 से ज्यादा का विड्रोल किया जाता है…लेकिन पैन और फॉर्म 15g तथा 15h सबमिट कर दिए जाने के बाद टीडीएस नहीं कटेगा..वही अगर 5 साल की अवधि पूरी होने से ठीक पहले ईपीएफ से ₹50000 से ज्यादा का निकासी कर लिया जाए…

तो फॉर्म 15g एंड 15h सबमिट नहीं करने के बावजूद भी 10% तक टीडीएस कट सकता है…बाद में टीडीएस का दर्द 30% है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है और पुराने ईपीएफ को जारी रखता है..तो विड्रोल पर टीडीएस नहीं कटेगा..बल्कि 5 साल और ₹50000 वाली शर्त आराम से पूरी हो जाएगी..Read More :- DA Hike Calculation Update 2023 : CG Employees + Pensioners के हित में डीए पहुंचा 45% के पार…..

EPF के मामले में याद रखेंगे पॉइंट !

  • ईपीएफ एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने पर टीडीएस नहीं काटा जाता है।
  • इसके अलावा ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स की खराब सेहत या एंप्लॉयड द्वारा बिजनेस बंद किए जाने के बाद या प्रोजेक्ट खत्म होने पर अकाउंट होल्डर के नियंत्रण से बाहर अगर किसी कारणवश नौकरी खत्म हो जाए तो उस स्थिति में टीडीएस नहीं काटा जाएगा…
  • टीडीएस आयकर कानून 1961 के सेक्शन 192 ए के तहत काट लिया जाता है।
  • फॉर्म 15h सीनियर सिटीजन के लिए है जबकि form-15g उन लोगों के लिए है जिनकी कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है.. यह दोनों फॉर्म सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म की भांति काम करते हैं।
  • आपको याद हो तो टीडीएस, ईपीएफ के अंतिम भुगतान पर डे होता है..Read More :- Pension Increment News 2022-23 :- बल्ले बल्ले ! अब 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए !!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Budget 2023 Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- Kisan Samman Nidhi Update 2K : योग्य होने के बावजूद नहीं मिल रहा सम्मान निधि का पैसा,वजह जानकर उड़ जाएंगे होश…