CCSU Meerut : मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के द्वारा सेल्फ फाइनेंस कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) ने पहले परीक्षा फॉर्म (Examination Form) भरने की आखिरी तारीख 14 मार्च निर्धारित की थी। लेकिन बहुत से ऐसे छात्र हैं जो परीक्षा फॉर्म भर ही नहीं पाए हैं। इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।
21 मार्च निर्धारित की गई परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 मार्च निर्धारित की है। जिसके तहत बीए, बीएड, बी. लिब, बीएससी ऑनर्स माइक्रो बायोलॉजी आदि पाठ्यक्रम में परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। वहीं अप्रैल माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया है। जिससे कि कोई भी छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित न रह पाए।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गई है। जिसे छात्रों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए।
- समस्त कठिन विषयों की कोड बुक अपलोड कर दी गई है।
- छात्र परीक्षा फॉर्म में सिर्फ वही विषय भरेंगे जिसे उन्होंने एडमिशन के दौरान चयनित किया था। इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
- यदि किसी छात्र ने प्रथम सेमेस्टर में माइनर इलेक्टिव विषय का चयन नहीं किया है तो फॉर्म में नन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्किल डेवलपमेंट की पूरी सूची अपलोड कर दी गई है।
- वोकेशन स्किल डेवलपमेंट विषय की परीक्षा का आयोजन कॉलेज के द्वारा किया जाएगा।
- को-कुरियर विषयों की परीक्षा MCQ पैटर्न पर आधारित होगी।
बताते चलें कि एनईपी के तहत इस बार स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में छात्रों को मेजर, माइनर स्किल पर आधारित पाठ्यक्रमों की परीक्षा देनी है। इसमें प्रत्येक पाठ्यक्रम में परीक्षा का प्रारूप अलग-अलग रूप में निर्धारित किया गया है। मेजर पाठ्यक्रमों की परीक्षा का विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न अनिवार्य रूप से हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न में 3 अंक दिए जाएंगे। इस तरह देखा जाए तो कुल 15 अंक होंगे।