Crypto Currency Today Price : क्रिप्टो मार्केट में आया 1% का उछाल ! झट से चेक करें टॉप 10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव !!

Crypto Currency Today Price :– क्रिप्टो मार्केट में आज अच्छी गर्माहट के बीच चहल-पहल देखने को मिल रही है। मार्केट कैप के नजरिए से बात करें तो Top 10 श्रेणी में शुमार सिर्फ एक को छोड़ अधिकतर क्रिप्टो करेंसीज ग्रीन जोन में दिख रहे हैं। सिर्फ बिटकॉइन की ओर रुख करें तो उसकी स्थिति 0.04% प्रतिशत कमजोर हुई है,और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 38.27% प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है। संपूर्ण विश्लेषण के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Crypto Currency Today Price

Crypto Currency Today Price
Crypto Currency Today Price

आज 14 नवंबर को क्रिप्टो मार्केट में रोशनी से भर देने वाला माहौल बरकरार हैं ! क्रिप्टो मार्केट के वैश्विक मार्केट कैप की बात करें तो आज का दिन 1.31 प्रतिशत यानी 84.27 हजार करोड़ डॉलर के साथ सातवे आसमान पर रहा ! विश्व के सबसे बड़े क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 1.25% की मजबूती दिखाई। और फिलहाल 16793.46$ (13.65 लाख) के भाव से बिक रहा है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी एथेरियम के भाव में 2% का उछाल देखने को मिल रहा है,और यह भी 1200$ के उस पार पहुंच चुका है।Crypto-Currency-Today-Price-क्रिप्टो-मार्केट-में-आया-1-का-उछाल-

टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट यहां से चेक करें !

CryptoPresent priceUp down in 24 hours
Bitcoin16,793.46$1.25%
Etherium1,259.97$2.45%
Tether0.999$0.04%
BNB284.82$1.80%
USD Coin1.00$0.00%
Binance USD1.00$(-)0.08%
XRP0.349$(-)1.25%
DogeCoin0.08859$2.14%
Cardano0.3602$1.01%
Polygon0.9376$3.81%

क्रिप्टो करेंसी का असल मतलब क्या है ?

दरअसल मित्रों क्रिप्टो करेंसी ऑनलाइन भुगतान का एक साधन है जिसे किसी वस्तु या शिवा के बदले दिया जाता है। दरअसल क्रिप्टोकरंसी नेटवर्क आधारित डिजिटल मुद्रा है। भारत में कुछ कंपनियों ने तो क्रिप्टो करेंसी जारी भी कर दी है जिससे सामान्य तौर पर टोकन कहते हैं ! इसका उपयोग कंपनी निजी गुड्स ओर सर्विसेज को Sell या purchase करने के लिए लिए करती है!Top cryptocurrency news on August 27

जानिए क्या अंतर होता है, Real मनी में और Digital मनी में ?

ध्यान दें, बहरहाल वास्तविक मुद्रा और क्रिप्टो करेंसी में बेसिक फर्क यही है कि आप जिस पैसे को बाजार में खर्च करते हैं, उसे देश का केंद्रीय बैंक जारी करता है. जबकि क्रिप्टो करेंसी को कोई भीं व्यक्ति यानि हम और आप जैसे लोगों द्वारा या कंपनी के द्वारा जारी किया जाता है.Kawach Technology : रेल यात्रियों को कवच तकनीक से मिलेगी सुरक्षा, दुर्घटना पर होगा नियंत्रण

क्या हैं डिसेंट्रलाइज्ड तकनीक की सच्चाई ?

आसान भाषा में समझें तो ये कहा जा सकता है, कि किसी वस्तु या रिसोर्स का नियंत्रण किसी एक व्यक्ति, संस्था या सेंट्रल टीम के पास नहीं होता है, बल्कि उसका विकेंद्रीकरण यानी डिसेंट्रलाइजेशन होता है. क्रिप्टो करेंसी में जिस तकनीक यानि ब्लॉकचेन का इस्तेमाल किया जाता है, उससे उस क्रिप्टो करेंसी पर किसी एक व्यक्ति या संस्था का नियंत्रण नहीं रहता, बल्कि डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी के जरिये उसे बहुत से कम्प्यूटर के जरिये अलग-अलग लोकेशन से मैनेज किया जाता है और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड किया जाता है. यह तकनीक जितनी मजबूत होगी वो क्रिप्टो करेंसी उतनी ही सिक्योर होगी.SBI Insurance :  What is SBI General Insurance? Check Policies, Plans, Benefits and Process

आज आपने कितना सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको Crypto Currency Today Price के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!