Current DA in Haryana Govt : ईद पे सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, जाने किसे मिलेगा कितना फायदा…!

Current DA in Haryana Govt :- हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती…इसी के मद्देनजर गुरुवार को राज्य सरकार के उन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% की घोषणा की गई…जो सातवें वेतन आयोग के ढांचे के मुताबिक अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं..आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के अनुसार गुरुवार को या कहा गया..कि लेटेस्ट बढ़ोतरी के साथ ही एक जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते को मौजूदा मूल वेतन के 38% की जगह 42% कर दिया जाएगा…तो चलिए पढ़ते पूरी खबर विस्तार में….!

Current DA in Haryana Govt

Current DA in Haryana Govt

एक तरफ जहां हरियाणा सरकार या दावा कर रही है…कि डीए का भुगतान अप्रैल के सैलरी के साथ किया जाएगा..तो वही एक अलग आदेश में वित्त विभाग की ओर से यह कहा गया..कि राज्य सरकार ने महंगाई राहत में भी 4% की बढ़ोतरी कर दी है..जो सरकार के पेंशन धारियों और पारिवारिक पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग के ढांचे के मुताबिक उनकी पेंशन के लिए देय होगा.. आदेश में यह भी कहा गया कि डीआर को एक जनवरी 2023 से मूल पेंशन की मौजूदा दर से बढ़ाकर 42% तक कर दिया गया है…आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ डीआर अप्रैल 2023 की पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा…Read More :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

हरियाणा सरकार ले सकती है DA पर फैसला !

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है..दरअसल बिहार सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला लिया और कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों के लिए दिए में 4% की बढ़ोतरी कर दी…ऐसे में आपको बता दें कि मार्च के महीने में केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की गई थी..उसी तर्ज पर राज्य सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने की फिराक में है…Read More :- EPFO SSA Recruitment 2023 : 12वीं पास जल्दी करें अप्लाई, 2859 पदों पर निकली है सरकारी भर्ती, करें आवेदन..!

:- निश्चित तौर पर इसका लाभ 47.58 कर्मचारियों को और 69.76 लाख पेंशन भोगियों को सीधा मिलेगा….:-

DR में भी हुई 4% की बढ़ोतरी !

वित्त विभाग के अन्य आदेश के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी की गई है…जो सातवें वेतन आयोग के तहत पारिवारिक पेंशन धारियों को दी जाएगी..सरकारी आदेश के मुताबिक डीआर में मौजूदा मूल पेंशन परिवारिक पेंशन के 38% से बढ़ाकर 42% तक कर दिया गया है..यह भी एक जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा….!क्योंकि पिछले 6 महीने यानी जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े 4.4% बढ़ा हैं…इसलिए इसमें 4% का इजाफा देखा जा सकता है..और अब 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान भी किया जाएगा..Read More :- EPFO Latest Update 2023 : ईपीएफओ के पोर्टल पर हायर पेंशन के लिए करें अप्लाई ! जानिए आवेदन करने का तरीका….

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Current DA in Haryana Govt के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !Read More :- EPFO Update 81k : दीपावली के बाद कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा ! जल्द ही खाते में आयेंगे 81000 रूपए, पढ़िए खबर !