DA Hike 2022:- इन दोनों da for central government employees इस विषय पर हजारों आर्टिकल इंटरनेट पर अफवाह फैलाने में सफल हो रहे है. लेकिन सच तो ये हैं, कि केंद्र सरकार ने अभी साल 2022 की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान नहीं किया है. जाहिर तौर पर इस पर जुलाई में फैसला तो हों जाता है, और सितंबर आते आते इसकी घोषणा भी कर दी जाती है. मान कर चलिए कि जल्द ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का तोहफा देगी.जो इस बार 4 फीसदी तक बढ़ कर मिलेगा.
DA Hike 2022( डीए हाइक इन हिंदी)
da hike: central government employees:- वर्तमान समय में 7.8 % की दर पर टिके Growth Rate 2022 को मैच करने के लिए महंगाई भत्ते के आंकड़े को भी इसी अनुपात में बढोतरी को लेकर सरकार कीर्तिमान स्थापित करने की योजना बना रही हैं.इस साल की दूसरी छमाही के लिए डीए बढ़ाया जाना अभी बाकी है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सरकार ज्यादा बढ़ोतरी के मूड में दिख रही है.जाहिर तौर पर 50 लाख कर्मियों तथा 65 लाख पेंशन भोगियों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा.
Read Also-7वां वेतन आयोग DA Hike 2022: इस दिन आएगा 38% डीए का पैसा, 21,622 रुपये का होगा फायदा,जानिए कैसे??
दुसरी बार बढ़ने जा रहा हैं डीए(da arrears latest news)
da hike from january 2022:- माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए में बढ़ोतरी का फैसला कर लिया जाएगा. यह 2022 में जनवरी के बाद दूसरी डीए बढ़ोतरी होगी. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे कि इस बार डीए 3 से 4 फीसदी के बीच बढ़ाया जाएगा.हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार(da hike mp) ने अपने 7.5 लाख कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. नया डीए अगस्त से प्रभाव में आएगा और कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी से मिलने लगेगा. एमपी सरकार ने यह फैसला केंद्र के पिछले डीए बढ़ोतरी के आधार पर किया है.
भविष्य में इतना हो जायेगा डीए
da hike news:- आइए थोड़ा da को डिटेल में जानते है.बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी डीए मिल रहा है और अगर सरकार 4 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो कुल डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.इससे पहले केंद्र ने जुलाई, 2021 में डीए बढ़ाकर 17 फीसदी से 28 फीसदी किया था.
अक्तूबर में फिर डीए 3 फीसदी बढ़ाया और जुलाई, 2021 से प्रभावी कर इसे 31 फीसदी पहुंचा दिया. हालाकि भारत में महंगाई की बात करें तो थोक और खुदरा दोनों प्रकार की महंगाई में महीने-दर-महीने इजाफा हो रहा है.कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स(CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई नवंबर में 4.9 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है.हालांकि, यह आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्धारित दायरे में हैं, इसलिए इसे बहुत अधिक कहना बेमानी होगी.
Note:- वर्तमान समय में केंद्र के 47.68 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को 34 फीसदी डीए मिल रहा है.
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि DA Hike 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी, ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !